comscore

AUS vs ENG: दूसरे दिन का खेल खत्म, गाबा टेस्ट में कंगारुओं के पास मजबूत बढ़त

By Rahul Singh Karki

Published on:

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2

AUS vs ENG, Ashes 2025 2nd Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐशज 2025 का दूसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। जहाँ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 325/9 से की, लेकिन उनकी पारी जल्द ही 334 पर सिमट गई। जोफ्रा आर्चर ने 36 गेंदों पर 38 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन ब्रेंडन डॉगेट ने उन्हें आउट कर मेहमान टीम की पारी का अंत किया। इंग्लैंड की ओर से जो रूट 138* रन बनाकर नाबाद लौटे। यह उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टेस्ट शतक है।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों ने आक्रामक शुरुआत की। ट्रैविस हेड (33) और वेदराल्ड ने तेजी से रन जोड़ते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन ठोक दिए। हेड के आउट होने के बाद वेदराल्ड ने कमाल की लय बनाए रखी और मार्नस लाबुशेन के साथ 69 और Steve Smith के साथ 50 रनों की साझेदारी की। 78 गेंदों में 72 रन बनाकर वेदराल्ड ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके फर्स्ट-क्लास करियर का 27वां अर्धशतक रहा।

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2: लाबुशेन ने रचा इतिहास

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2
AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2

लाबुशेन ने 65 रन बनाए और इतिहास रच दिया। वे डे-नाइट टेस्ट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए। गाबा में उनकी पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसी दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 4,500 रन भी पूरे किए। अब 60 टेस्ट में उनका आंकड़ा 4,560 रन है।

स्मिथ ने भी 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और इस दौरान वे टेस्ट क्रिकेट में 10,500 रन क्लब में शामिल होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने 121 मैचों में 55.85 की औसत से 10,557 रन बना लिए हैं, जिसमें Steve Smith ने 36 शतकों और 44 अर्धशतकों की मदद ली।

इंग्लैंड ने की वापसी

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2
AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2

दिन के अंत में इंग्लैंड ने थोड़ी वापसी की जब ऑस्ट्रेलिया 291/3 से 378/6 पर पहुंच गया। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 17 ओवर में 113 रन देकर तीन विकेट लिए। बेन स्टोक्स ने दो और आर्चर ने एक विकेट झटका।

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2
AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 2

दिन का खेल समाप्त होने तक एलेक्स केरी (46* रन), जिन्होंने 45 गेंदों में आक्रामक बल्लेबाज़ी की, और माइकल नेसर (15* रन) नाबाद लौटे। केरी की तेज पारी ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 378/6 है और मैच पूरी तरह कंगारुओं की पकड़ में नजर आ रहा है। इंग्लैंड को वापसी के लिए तीसरे दिन अच्छी गेंदबाज़ी की जरूरत होगी।

Also Read: आंखों में इंफेक्शन के बावजूद दिखाया जिगरा, विदेशी धरती पर ठोका यादगार शतक