Asia Cup फाइनल से पहले Team India पर इंजरी का साया, Hardik-Tilak-Abhishek को लगी चोट

By Juhi Singh

Published on:

hardik,tilak,abhishek

Asia Cup: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। क्रिकेट फैन्स जिस हाईवोल्टेज टक्कर का इंतजार कर रहे हैं, उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का आखिरी मैच खेला गया और बड़ा सवाल यह उठा की भारत के कुछ खिलाड़ी लगातार परफॉर्म क्यों नहीं कर कर पा रहे तो पता चला की यह तीन अहम खिलाड़ी – अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा – हल्की चोट से जूझ रहे हैं।

Asia Cup: श्रीलंका मैच में लगी चोटें

सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये तीनों खिलाड़ी चोटिल हुए। हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका की पारी का पहला ओवर फेंका, लेकिन उसके बाद मैदान से बाहर चले गए। अभिषेक शर्मा को हाथ में दर्द की शिकायत हुई और वे भी मैच बीच में ही छोड़कर चले गए। वहीं तिलक वर्मा के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की खबर आई है। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि खिलाड़ियों को मैदान पर क्रैम्प्स की समस्या हुई थी, लेकिन उम्मीद है कि फाइनल से पहले सब पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

Asia Cup मॉर्ने मॉर्केल का बयान

भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया अभिषेक शर्मा की स्थिति में काफी सुधार है और वे अब ठीक हैं। हार्दिक पंड्या मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और उनके फाइनल तक फिट होने की पूरी संभावना है। तिलक वर्मा की चोट को लेकर हालांकि उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। साफ है कि श्रीलंका मैच के दौरान चोटें जरूर आईं, लेकिन टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम को भरोसा है कि खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे।

Also Read: Super Over में भारत की रोमांचक जीत, Sri Lanka को हराकर Asia Cup फाइनल में पहुंची Team India

Exit mobile version