comscore

आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई तीसरे एशेज की सुरक्षा, खिलाड़ियों को फॉलो करने होंगे सख्त प्रोटोकॉल?

By Rahul Singh Karki

Published on:

Ashes third Test security

Ashes third Test security: बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले तीसरे एशेज टेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे, जिनमें राइफलों से लैस विशेष पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे।

Ashes third Test security: चीफ मिनिस्टर ने दिए निर्देश

Ashes third Test security
Ashes third Test security

साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्यमंत्री पीटर मलिनाउस्कस ने जानकारी दी कि बुधवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए एहतियातन नए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि खुफिया एजेंसियों से किसी तरह के बढ़े हुए खतरे का इनपुट नहीं मिला है, लेकिन सिडनी में हुई घटना को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई जा रही है। पीटर के कहा कि यह कदम पूरी तरह एहतियाती है ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि रविवार को सिडनी के बॉन्डी बीच पर एक यहूदी फेस्टिवल के दौरान हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए। इस घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस ने भी की पुष्टि

Ashes third Test security
Ashes third Test security

साउथ ऑस्ट्रेलिया के पुलिस कमिश्नर ग्रांट स्टीवंस ने बताया कि टेस्ट मैच के दौरान एडिलेड ओवल और उसके आसपास विशेष सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह तैयार है और किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयार रहेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी दोहराया कि फिलहाल क्रिकेट मैच या किसी अन्य सार्वजनिक आयोजन को लेकर खतरे का स्तर बढ़ने के कोई संकेत नहीं हैं।

Adelaide Test
Adelaide Test

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी इस हमले पर शोक जताया है। दोनों बोर्ड्स ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और पीड़ितों, उनके परिवारों और यहूदी समुदाय के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

अब तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, ताकि माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।

Also Read: IPL Fans के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा नया Season