45 लाख में GG की हुई अनुष्का शर्मा, मेगा ऑक्शन में लगाई सबसे ऊंची बोली

By Rahul Singh Karki

Published on:

Anushka Sharma in GG

Anushka Sharma in GG: गुरुवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन का मेगा ऑक्शन आयोजित हुआ। जहां अनुष्का शर्मा की भी WPL में एंट्री हो गयी है। मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और गुजरात जाइंट्स के बीच मध्य प्रदेश की ऑलराउंडर अनुष्का बृजमोहन शर्मा को खरीदने के लिए जोरदार टकरार हुई। आखिर में गुजरात जाइंट्स ने 45 लाख की बोली लगाकर इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Anushka Sharma in GG: GG में शामिल हुई अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma in GG

मेगा ऑक्शन में अनुष्का की बैटिंग और बॉलिंग काबिलियत देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और 45 लाख रुपए की बोली लगाई। उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी रेस में आगे थी, लेकिन गुजरात ने सबसे ऊंची बोली लगाई। आपको बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विमेंस T20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए 207 रन बनाए थे।

कौन हैं अनुष्का शर्मा?

Anushka Sharma in GG

अनुष्का शर्मा का पूरा नाम अनुष्का ब्रजमोहन शर्मा है, जिनका जन्म 5 अप्रैल 2003 को हुआ था। ग्वालियर की रहने वाली 22 वर्षीय इस युवा ऑलराउंडर ने कई घरेलू सीरीज में अपनी टीम को रिप्रेजेंट किया है। जिसमें मध्य प्रदेश वूमेन, इंडिया C वूमेन, इंडिया B वूमेन, U19, सेंट्रल जोन वूमेन, इंडिया E वूमेन और बुंदेलखंड बुल्स वूमेन जैसी टीमें शामिल हैं। अनुष्का के अब तक के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 4000 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं।

ऐसे में विमेंस प्रीमियर लीग में उन्हें खेलता देखने के लिए सभी एक्ससिटेड हैं कि वो अपने बल्ले और गेंद से क्या कमाल करती हैं। वो मिडिल ऑर्डर में गुजरात की टीम की बल्लेबाजी को बेहतरीन ढंग से संभाल सकती हैं। इसके अलावा नई बॉल से गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं।

अनुष्का शर्मा का रिकॉर्ड

Anushka Sharma in GG

अनुष्का बेहतरीन घरेलू प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जहाँ उन्होंने विमेंस टी20 ट्रॉफी में बल्ले से 207 रन बनाए और सेंट्रल ज़ोन के लिए इंटर-जोनल चैंपियनशिप में 80 रनों की एक शानदार पारी खेली। उनके आंकड़े उनकी क्षमता को बखूबी बयां करते हैं। घरेलू वनडे मैचों में उनका बल्लेबाजी का औसत 63 से ऊपर का है और टी20 क्रिकेट में वह लगभग हर 18 गेंद पर एक विकेट लेती हैं। इन्हीं रिकॉर्ड्स का नतीजा रहा कि उन्हें WPL 2026 की नीलामी में गुजरात जाइंट्स ने ₹45 लाख की अच्छी-खासी रकम में खरीदा।

Also Read: 16 साल की नाबालिक लड़की ने मचाई WPL में धूम, दिल्ली ने इतना पैसा देकर अपने खेमे में शामिल

Exit mobile version