Amit Passi Century: बड़ौदा के विकेटकीपर और बल्लेबाज अमित पासी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका डेब्यू बेहद यादगार बन गया है। अमित ने अपनी टीम के आखिरी मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ शतक लगाया और टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अमित ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बिलाल आसिफ की बराबरी करते हुए दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोइन खान का रिकॉर्ड तोड़ा दिया।
Amit Passi Century: पहले ही मैच में 55 गेंदों पर 114 रन

भारतीय टीम के विकेटकीपर जितेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे। इसलिए बड़ौदा को मौका मिला 26 साल के अमित पासी को टीम में शामिल करने का। पासी को सिर्फ विकेटकीपिंग ही नहीं बल्कि ओपनिंग करने का मौका भी दिया। सर्विसेज के खिलाफ मैच में अमित ने तूफानी शुरुआत की और गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर रन बनाने की गति को और तेज कर दिया। 98 रन पर पहुंचकर उन्होंने छक्का जड़कर सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोक दिया। यह उनका इस पारी का नौवां छक्का था। अंत में वो 55 गेंद खेलकर 114 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए।
कैसी रही बड़ौदा टीम की परफॉरमेंस

बड़ौदा ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ओपनिंग करने के लिए शाश्वत रावत और अमित पासी आए। लेकिन शाश्वत 14 रन बनाकर आउट हो गए। विष्णु ने 25 रन और भानु ने 28 रन बनाए। अमित की इस विस्फोटक पारी की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा विकेट राज लिम्बानि और सफ़वान पटेल ने निकाली। राज ने 3 और सफ़वान ने 2 विकेट लिए।

सर्विसेज की तरफ से ओपनिंग करने के लिए कुंवर और रवि उतरे। दोनों ने 51 – 51 रन की पारी खेली। मोहित ने भी स्कोर में 41 रन का योगदान दिया। लेकिन इन बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। सर्विसेज के गेंदबाज़ वैसे तो असरहीन रहे लेकिन अभिषेक विवेकानंद तिवारी ने 3 विकेट लिए। रवि और मोहित ने 1 -1 विकेट लिए।
Also Read: ODI सीरीज के बाद SMAT में चला विराट का बल्ला, 191 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 69 रन






