Aman Khan concedes 123 runs: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया। आईपीएल 2026 की नीलामी में Chennai Super Kings द्वारा हाल ही में खरीदे गए ऑलराउंडर अमन खान इस बार गलत वजह से चर्चा में आ गए। झारखंड के खिलाफ पुडुचेरी की कप्तानी कर रहे अमन खान की गेंदबाजी की Kolkata Knight Riders के खिलाड़ी ने जमकर धज्जियां उड़ा दीं।
Aman Khan concedes 123 runs: अमन खान के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
इस मैच में अमन खान ने अपने पूरे 10 ओवर डाले, लेकिन नतीजा उनके लिए बेहद खराब रहा। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लिया और 123 रन लुटा दिए। लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह 10 ओवर पूरे करने वाले किसी भी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल बन गया। उनका इकॉनमी रेट 12.30 रहा, जो अपने आप में एक अनवांटेड रिकॉर्ड है। इससे कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के एक गेंदबाज ने 9 ओवर में 116 रन दिए थे, लेकिन अमन उससे भी आगे निकल गए।
KKR के खिलाड़ी ने मचाया बवाल
झारखंड की पारी के दौरान सबसे ज्यादा बवाल मचाया अनुकुल रॉय ने। उन्होंने अमन खान के एक ही ओवर में 30 रन ठोक दिए। इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। एक ओवर में लगातार 6 बाउंड्री पड़ते ही मैच का माहौल पूरी तरह बदल गया और पुडुचेरी के गेंदबाज पूरी तरह दबाव में आ गए। अनुकूल आईपीएल में KKR के लिए खेलते हैं। ऐसे में फैंस को अपकमिंग सीजन में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
ऐसा रहा मैच
मैच की बात करें तो पुडुचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया। झारखंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 368 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। विकेट जल्दी गिरते गए और रन रेट हाथ से निकलता चला गया। अमन खान ने बल्ले से 24 गेंदों में 28 रन बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन टीम को संभाल नहीं सके। पूरी टीम 41.4 ओवर में 235 रन पर सिमट गई और झारखंड ने 133 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
Also Read: विराट कोहली की विजय हज़ारे ट्रॉफी में वापसी, नए साल में फैंस को मिलेगी गुड न्यूज़
