Ajit Agarkar will be sacked: टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर का करियर काफी अच्छे नोट के साथ शुरू हुआ था। 2023 में चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अजीत अगरकर को जुलाई 2023 में चयन समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 जीता और फिर वर्ल्ड कप 2023 में भी फाइनल तक का यादगार सफर किया। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 हो या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 – उनकी चुनी हुई टीम ने काफी दमदार खेल दिखाया।
Ajit Agarkar will be sacked: अब उठ रहे हैं सवाल

हाल के समय में अजीत अगरकर के फैसलों पर काफी सवाल उठ रहे हैं। चाहे बात शुभमन गिल को जबरदस्ती टी20 क्रिकेट खिलाना हो या विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से हटाना। हर बार अगरकर को आलोचनों का सामना करना पड़ा है। उनके साथ – साथ हेड कोच गौतम गंभीर को भी निशान पर लिया जा रहा है।
मगर अब इसी बीच खबर आई है कि अगरकर के ऊपर तलवार लटक रही है और हो सकता है कि उनका कार्यकाल समय से पहले खत्म हो जाए। यूँ तो BCCI ने उन्हें जून 2026 तक के लिए चीफ सलेक्टर अपॉइंट किया है। मगर उनके हालिया फैसलों ने उन्हें संकट में डाल दिया है।
चयन समिति में हुई बगावत!

हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की टीम घोषित की गई, जिसमें शुभमान गिल को जगह नहीं मिली। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ ऐसे दावे किए गए जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि अगरकर और गंभीर खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाना चाहते थे, लेकिन सलेक्शन कमिटी के बाकी सदस्यों ने इस फैसले का विरोध किया। विरोध करने वालों में सबसे आगे प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह का नाम बताया जा रहा है।

खैर T20 क्रिकेट में शुभमन गिल के विवाद को छोड़ दें तो इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन ठीक रहा है। मगर टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर हुए वाइट वाश के कारण टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति बेहद ख़राब है। और यही अगरकर के करियर की सबसे बड़ी मुश्किल साबित हो रही है। बहरहाल देखना होगा कि इन रिपोर्ट्स में कितना दम है और BCCI इस मामले क्या एक्शन लेती है।
Also Read: राशिद खान की जान पर मंडरा रहा है खतरा! करोड़ों खर्च कर खरीदनी पड़ी बुलेट प्रूफ कार







