Abhishek Sharma Wicket: AUS vs IND के बीच होबार्ट के निंजा स्टेडियम में 5 मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारतीय फैंस को युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से एक विष्फोटक पारी की उम्मीद थी। अभिषेक ने कुछ अच्छे शॉट्स दिखाए भी, लेकिन वे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। नेथन एलिस ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया।

दरअसल, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 186/6 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। मेजबानों की इस सफलता का श्रेय टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को जाता है, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। डेविड ने 74 (38 बॉल) और स्टोइनिस ने 64 (39 बॉल) रन बनाए।
Abhishek Sharma Wicket: अच्छी शुरुआत के बाद ढेर अभिषेक

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा से एक बड़ी और तेज पारी की उम्मीद थी। अभिषेक ने अपने जान पहचान अंदाज में कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले। मगर वे 16 गेंदों में 24 रन बनाकर ढेर हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।
अभिषेक के अलावा Shubman Gill भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से महज 15 रन बनाए। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/2 है।
Also Read: INDW vs SAW World Cup Final Delay: खिताबी मुकाबले में बारिश का कहर, बदला गया टॉस और मैच का समय







