AB de Villiers का Virat-Rohit पर बड़ा बयान, कॉकरोच की तरह निकल आते हैं आलोचक

By Juhi Singh

Published on:

Virat-Rohit

 AB de Villiers on Virat-Rohit: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा हाल के दिनों में लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। लेकिन अब उनके पुराने साथी और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान  AB de Villiers उनके समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बयान में आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि “कुछ लोग खिलाड़ियों के करियर के आखिरी दौर में कॉकरोच की तरह अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं।

यह समय आलोचना का नहीं, सम्मान का है

एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते हैं। उन्होंने कहा, जैसे ही कोई खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी चरण में पहुंचता है, कुछ लोग बिना वजह नफरत फैलाने लगते हैं। जो खिलाड़ी अपने देश और खेल के लिए सब कुछ झोंक देते हैं, उनके खिलाफ बोलना गलत है। यह समय उन्हें सम्मान देने का है, ना कि नीचा दिखाने का।

डिविलियर्स ने आगे कहा कि Virat Kohli और Rohit Sharma भारतीय क्रिकेट के वो दो स्तंभ हैं जिन्होंने पिछले एक दशक में देश को कई यादगार जीतें दिलाई हैं। ऐसे में अब, जब वे अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं, तो उन्हें आलोचना नहीं बल्कि सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए।

 AB de Villiers on Virat-Rohit: रोहित और विराट को सेलिब्रेट करने का वक्त है

Virat-Rohit

एबी डिविलियर्स ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में विराट और रोहित दोनों को लेकर बहुत सी नकारात्मक बातें सोशल मीडिया पर फैलाई गईं, जो उन्हें बिल्कुल सही नहीं लगीं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि आज भी ज्यादातर लोग विराट और रोहित की उपलब्धियों का सम्मान करते हैं। यह सही वक्त है उन्हें एक बार फिर से सेलिब्रेट करने का क्योंकि उन्होंने क्रिकेट को वो ऊंचाइयां दी हैं जिनकी मिसाल देना मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आलोचनाओं के बाद पलटवार

Virat-Rohit

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। कोहली पहले दो मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए थे, जबकि रोहित भी शुरुआत में संघर्ष करते दिखे। इसी के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया था। लेकिन सच्चे चैंपियंस कभी हार नहीं मानते और यही दोनों ने साबित किया।

तीसरे वनडे में सिडनी के मैदान पर रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन बनाये, जबकि विराट कोहली ने 74 रन की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 168 रन की साझेदारी हुई जिसने भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई और सीरीज को शानदार अंदाज़ में खत्म किया।

Also Read: AUS vs IND: आकाश चोपड़ा ने सुलझाई प्लेइंग XI की गुत्थी, भारत के ये धुरंधर खेलेंगे पहला T20I

Exit mobile version