एक मैच जीतकर उछल रहे थे शहबाज शरीफ, आकाश चोपड़ा ने ठिकाने लगाया दिमाग

By Rahul Singh Karki

Published on:

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में सलमान आगा की अगुआई वाली टीम ने 20 रनों से बाजी मारी। इस जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर टीम की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भी इस जीत का क्रेडिट दिया।

प्रधानमंत्री का यह पोस्ट हालांकि उन्हें भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी पोस्ट को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया। इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा भी शामिल हो गए, जिन्होंने बड़े ही सधे अंदाज में पलटवार किया।

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif: आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif

शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा था कि पहले टी20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम पाकिस्तान बधाई की पात्र है और साथ ही उन्होंने पीसीबी की लीडरशिप की भी सराहना की। इसे उन्होंने देश के लिए गर्व का पल बताया।

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif

आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानियों की इस ख़ुशी पर ब्रेक लगाते हुए साफ कहा कि इस जीत को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, “पूरी इज्जत के साथ वो ये कहना चाहते हैं कि… यह ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ एक बाइलेटरल टी20I है। कई प्रमुख खिलाड़ी इसमें नहीं थे। और 170 रन के मैच में 20 रन की जीत को ‘जबरदस्त’ कहना थोड़ा ज्यादा हो जाता है।”

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif

चोपड़ा की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई। कई फैंस ने उनकी बात से सहमति जताई तो कुछ ने पाकिस्तान की जीत को सही ठहराया। लेकिन इतना तय रहा कि एक मैच की जीत पर आए जश्न को आकाश चोपड़ा ने तथ्यों के साथ जमीन पर ला दिया।

Aakash Chopra on Shehbaz Sharif

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। सैम अयूब 40 रनों के साथ टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे, वहीं कप्तान सलमान आगा ने 39 रनों की पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाया। सैम अयूब ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए। उन्हें इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Also Read: सिर्फ 1 हफ्ते में पलट गया बांग्लादेश का फैसला, अपनी टीम को दी भारत आने की इजाजत

Exit mobile version