पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सरप्राइज देगा ये युवा खिलाड़ी, अश्विन-जडेजा को नहीं मिलेगा मौका

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सरप्राइज देगा ये युवा खिलाड़ी, अश्विन-जडेजा को नहीं मिलेगा मौका
Published on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच की तैयारियां शुरु हो चुकी है।

भारत के दो सबसे प्रमुख स्पिनर्स आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पहले मुकाबले में नहीं खेले थे।

परिस्थितियों को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों को नहीं खिलाया गया था।

भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में भी सिर्फ एक ही स्पिन ऑप्शन के साथ जा सकती है।

वॉशिंगटन सुंदर के ऊपर टीम अगले मुकाबले में भी भरोसा दिखा सकती है।

सुंदर ने पिछले अभ्यास मुकाबले में भी प्रधानमंत्री 11 के खिलाफ दो विकेट झटके थे।

सुंदर शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कुछ अहम रन बनाकर दे सकते है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सुंदर को टीम में शामिल किया गया था और वहां उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया था।

सुंदर भारत के लिए बैटिंग में गहराई प्रदान करते है।

सुंदर इस समय जिस तरह के फॉर्म में है ऐसे में भारतीय टीम उन्हें रिप्लेस नहीं करना चाहेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com