Sai Sudarshan को क्यों नहीं मिला दूसरा मौका: Sanjay Manjrekar का सवाल

करुण नायर की जगह साई को खिलाना चाहिए था: मांजरेकर
Sai Sudarshan
Sai Sudarshan Image Source: Social Media
Published on

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में नंबर 3 पर खेलने के ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे। उनका कहना है कि फ्लैट पिच और कमजोर इंग्लिश बॉलिंग अटैक को देखते हुए टीम मैनेजमेंट को साई सुदर्शन को एक और मौका देना चाहिए था, बजाय इसके कि करुण नायर को लगातार खिलाया जाए।

ESPNcricinfo के एक वीडियो में संजय मांजरेकर ने कहा, “पहले टेस्ट के बाद से ही मेरे लिए साई सुदर्शन नंबर 3 थे। उन्होंने दूसरे इनिंग में 30 रन बनाए थे, जो एक अच्छी शुरुआत थी। जब आपके पास खेलने के लिए आसान पिच हो और विपक्ष की बॉलिंग कमजोर हो, तो ऐसे समय में किसी यंग खिलाड़ी को मौका देना सही होता है। करुण नायर को नंबर 3 पर खिलाना मेरी समझ से बाहर था। शायद टीम मैनेजमेंट किसी को साबित करना चाहता था कि हम सही खिलाड़ी का साथ दे रहे हैं, लेकिन मुझे साई को दोबारा खेलते देखना अच्छा लगता।”

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। उस मैच में वह नंबर 3 पर बैटिंग करने आए, जबकि कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर खेले। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, और वो पिछले 10 साल से नंबर 4 पर खेलते आ रहे थे।

पहले टेस्ट में साई सुदर्शन पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन की ठोस पारी खेली। इसके बावजूद, उन्हें अगले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और करुण नायर को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेजा गया, जो पहले नंबर 6 पर खेलते थे।

करुण नायर अब तक चल रही इंग्लैंड सीरीज़ में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 40 रहा है। उनका एवरेज 21.83 का है, जो किसी टॉप ऑर्डर बैटर के लिए ठीक नहीं माना जाता।

अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा। इस वक्त भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रहा है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया बस 22 रन से हार गई थी, जिसमें निचले क्रम के बल्लेबाज़ों और रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त फाइट दिखाई थी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन को एक और मौका देता है या नहीं। क्या वो फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी कर पाएंगे? ये तो आने वाले टेस्ट में ही पता चलेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com