भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का आखिरी समय काफी नाटकीय रहा। इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने मैच खत्म होने से ठीक पहले सिर्फ एक ओवर खेलने के लिए देरी करने की रणनीति अपनाई, जिससे भारतीय खिलाड़ी खासे नाराज़ नजर आए। भारत की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल और इंग्लैंड के गेंदबाज़ी कोच टिम साउदी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद इस बात पर अपनी राय दी।
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली की हरकत पर ताली बजाते हुए तंज कसा। दरअसल, क्रॉली ने गेंद को सीधे बल्ले से रोका, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसे दिखाया जैसे उनके हाथ में चोट लग गई हो।
टिम साउदी ने कहा “It's good. always exciting to see both sides animated towards the end. Not sure what they were complaining about when Gill was lying down getting a massage in the middle of the day yesterday. It's obviously part of the game. Near the end of the day, it's an exciting way to finish the day.
जब मजाक में उनसे क्रॉली की हालत पूछी गई, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,“Yeah, he (Crawley) will be assessed overnight. Hope he'll be alright to carry on tomorrow."
भारतीय बल्लेबाज़ KL Rahul ने भी इस घटना को लेकर कहा कि यह सब ओपनर के नजरिए से देखा जाए तो समझ आता है।
राहुल बोले,“What happened at the end is just part of the game now. I understand from an opening batter's point of view. I know exactly what was going on, and everyone knows exactly what was going on. But an opening batter will understand completely what happened in the last five minutes,”
शुभमन गिल भी मैदान पर काफी जोश में दिखे। स्टंप माइक में उनकी आवाज़ भी साफ सुनी गई। उन्होंने कहा, “हम दो ओवर डालना चाहते थे क्योंकि छह मिनट का समय बचा था। ऐसे में हर टीम कोशिश करती है कि वो दो ओवर फेंके।”
केएल राहुल ने आगे बताया कि टीम इस समय पूरी तरह जोश में थी क्योंकि दिनभर फील्डिंग करने के बाद किसी नए बल्लेबाज़ को दो ओवर खेलने के लिए भेजना आसान नहीं होता।
“अगर हमें दिन के आखिरी ओवरों में कोई विकेट मिल जाता, तो वो हमारे लिए परफेक्ट एंड होता। लेकिन फिर भी, ये सब खेल का हिस्सा है और इससे मुकाबले का मज़ा और बढ़ जाता है,” राहुल ने कहा।