तीसरे दिन का रोमांच: बुमराह और राहुल की शानदार प्रदर्शन

बुमराह की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को किया पस्त
ENG vs IND
ENG vs IND Image Source: Social Media
Published on

लीड्स में पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाकर भारत की बढ़त को लगभग खत्म कर दिया। हालांकि, भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली।तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण समय से पहले खत्म हो गया, जब भारत ने दूसरी पारी में 90 रन पर दो विकेट खो दिए थे। केएल राहुल 47 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं शुभमन गिल 6 रन पर उनका साथ दे रहे थे। राहुल का बल्लेबाज़ी अंदाज़ देखने लायक था, उन्होंने सात शानदार चौके लगाए और पेस गेंदबाज़ों के खिलाफ कवर ड्राइव लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

भारत की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल केवल 4 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे साई सुधर्शन को कप्तान बेन स्टोक्स ने फिर से आउट किया। उन्होंने 30 रन बनाए और उनकी फ्लिक शॉट सीधे फील्डर के हाथों में गई।बल्लेबाज़ी के अलावा, भारत की फील्डिंग भी चिंता का कारण रही। टीम ने पांच कैच छोड़े, जिसमें सबसे बड़ा मौका था हैरी ब्रूक का, जिन्हें 82 रन पर यशस्वी ने बुमराह की गेंद पर गिरा दिया। हालांकि, ब्रूक 99 रन पर आउट हो गए और शतक से चूक गए।

जसप्रीत बुमराह भारत की गेंदबाज़ी में सबसे शानदार रहे। उन्होंने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी समेटी। यह उनका टेस्ट करियर का 14वां फाइव विकेट हॉल था। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने 20 ओवर में 128 रन लुटा दिए, जिससे उनकी गेंदबाज़ी पर सवाल उठे। शार्दुल ठाकुर को बहुत कम गेंदबाज़ी करने का मौका मिला, जिससे उनकी चयन पर भी चर्चा हो रही है।इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक और ओली पोप ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। पोप ने 106 रन बनाए, वहीं ब्रूक ने आक्रामक अंदाज़ में 99 रन ठोके। इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक 118 रन जोड़े और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी भी सवालों के घेरे में रही। उन्होंने जडेजा को देर से गेंदबाज़ी दी और बुमराह को आखिरी सेशन में वापसी कराई, जिससे टीम को अधिक फायदा नहीं मिला।तीसरे दिन का खेल भारतीय फैंस के लिए मिला-जुला रहा। एक ओर बुमराह की घातक गेंदबाज़ी ने उम्मीदें जगाईं, वहीं फील्डिंग की गलतियों और बाकी गेंदबाज़ों की लापरवाही ने टीम को नुकसान पहुंचाया। दूसरी पारी में राहुल की बल्लेबाज़ी ने जरूर राहत दी, और अब सभी की नजर चौथे दिन की शुरुआत पर है, जहां भारत की बढ़त को मजबूत करना जरूरी होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com