बॉर्डर गावस्कर का ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है। सीरीज 1-1 से बराबर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत बहुत जरूरी है। इस मैच को लेकर अब कुछ बड़े अपडेट आ गए हैं। भारतीय टीम में एक और युवा खिलाड़ी तनुष कोटियान की एंट्री हुई है। उन्हें रविचंद्रन अश्विन की जहां पर रखा गया है अश्विन ने हाल ही में कुछ दिन पहले बाबा टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। भारतीय टीम का बाकी स्क्वाड वही है और वही खिलाड़ी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को लेकर भी अब एक बड़ा अपडेट दे दिया है मोहम्मद शमी जो अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और कुछ घरेलु टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आए थे और टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और BGT 2024 के आखिरी मुकाबले के लिए भी वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। इसे सुनकर जरूर भारतीय फैंस को झटका लगेगा, क्योंकि सभी शमी को एक बार फिर भारतीय जर्सी में देखना चाहते थे। लेकिन शमी का ना होना भारतीय बोलिंग अटैक को नुकसान पहुंचा सकता है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए मोहम्मद शमी के साथ किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा सकता। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा
शमी अपनी हील इंजरी से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 9 मैच खेले थे। वहां पर उन्होंने अतिरिक्त गेंदबाजी सेशन भी किए थे ताकि टेस्ट मैचों के लिए तैयार हो सकें। हालांकि इस दौरान उनके घुटनों में सूजन आ गई थी। लंबे समय बाद उन्होंने बॉलिंग की थी और इसी वजह से ऐसा हुआ। इसी वजह से बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगता है कि उन्हें थोड़ा और समय रिकवर होने के लिए दिया जाना चाहिए ताकि वो टेस्ट गेंदबाजी का लोड सहन कर सकें। इसी वजह से वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे। अगर उनकी इंजरी पूरी तरह सही रहती है तभी वो विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे।
बीसीसीआई ने तनुष कोटियान के सिलेक्शन पर भी एक बयान में कहा
पुरूष चयन समिति ने हरफनमौला तनुष कोटियान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवें टेस्ट के लिये भारतीय टीम में चुना है।” भारत ए दौरे का हिस्सा रहे 26 वर्ष के कोटियान को वॉशिंगटन सुंदर के कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया”कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जायेंगे ।