स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा सबसे तेज़ वनडे शतक, तोड़ा हरमनप्रीत का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बनी
Smriti Mandhana
Smriti MandhanaImage Source: Social Media
Published on

भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के लिए 2025 की शुरुआत काफी धमाकेदार   हुई क्यूंकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में महज़ 70 गेंदों में शतक जड़ दिया है। ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्मृति का ये शतक वनडे में किसी भारतीय महिला द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन बनाने के बाद ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को अपना विकेट दिया |  

Pratika Rawal
Pratika RawalImage Source: Social Media

बता दे इसी मैच में भारत की 24-वर्षीय प्रतिका रावल ने भी 100 गेंदों में शतक जड़ डाला है | अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ये प्रतिका का पहला शतक है | इस वक्त भारत का स्कोर 328/1 है।     

Smriti Mandhana
Smriti MandhanaImage Source: Social Media

मंधाना ने इस शतक के साथ भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था। स्मृति की 70 गेंदों की शतक ऑल-टाइम चार्ट में संयुक्त रूप से 8वें स्थान पर है। वही ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान  मेग लैनिंग अभी भी इस लिस्ट में शीर्ष पर है। उन्होंने 2012 में महज़ 45 गेंदों में शतक जड़ा था। 

इसी के साथ स्मृति मंधाना वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई है | 28-वर्षीय मंधाना इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में है | 2024 सीजन में उनके लिए काफी अच्छा रहा क्यूंकि उन्होंने 13 पारियों में 700 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल है |

2024 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु सीरीज में मंधाना लगातार चार वनडे शतक लगाने वाली पहली एशियाई महिला बनी | वही न्यूज़ीलैंड की एमी सैटरथवेट इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 2016-17 में लगातार चार शतक जड़े थे | हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में, मंधाना ने 2024 का अपना तीसरा शतक जड़ा था और साथ ही किसी भारतीय महिला द्वारा सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज को पिछले छोड़ दिया | 

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com