भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले की सबसे बड़ी हीरो रहीं भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना, जिन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन बनाए और मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी पारी में कई बेहतरीन चौके-छक्के लगाए। भारत की पारी की शुरुआत उन्होंने शैफाली वर्मा के साथ की, जो लय में नहीं दिखीं और 22 गेंदों पर केवल 20 रन बना सकीं। लेकिन मंधाना ने अपनी पारी को पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ाया।
जब शैफाली आउट हुईं तो मंधाना को हरलीन देओल का साथ मिला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। हरलीन ने भी तेज़ तर्रार अंदाज़ में 23 गेंदों में 43 रन बनाए। हालांकि उन्हें एक जीवनदान भी मिला जब इंग्लैंड की खिलाड़ी डैनी व्याट ने उनका कैच छोड़ दिया। दूसरी तरफ मंधाना ने कोई गलती नहीं की और लगातार बाउंड्री लगाती रहीं। मंधाना ने अपनी फिफ्टी केवल 27 गेंदों में पूरी की और अगली फिफ्टी 24 गेंदों में पूरी करते हुए टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने अपने पुराने सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 को पीछे छोड़ते हुए 100 रन का आंकड़ा पार किया। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है, जिसमें उन्होंने हरमनप्रीत कौर के 103 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।
भारतीय पारी 210 रन पर खत्म हुई। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट लिए।जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। डेब्यू कर रहीं बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने चार विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। उन्होंने केवल 12 रन देकर चार विकेट झटके।
इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर ब्रंट ने जरूर 42 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इंग्लैंड की पूरी टीम 14.5 ओवर में केवल 113 रन पर ढेर हो गई।
इस तरह भारत ने पहला मैच 97 रन से जीत लिया और सीरीज़ में मज़बूत शुरुआत की। स्मृति मंधाना की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी क्योंकि यह न सिर्फ उनकी मेहनत का फल थी, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल था।