श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में महीश तीक्षणा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है | दिलचस्प बात ये है की ये उपलब्धि तीक्षणा ने अलग अलग ओवरों में हासिल की है | 30वें ओवर तक श्रीलंकाई गेंदबाज़ 37 रन देकर 6 विकेट ले चुके थे | 7वें ओवर में आने से पहले तीक्षणा 16 रन दे चुके थे, हालांकि श्रीलंका ने वापसी की | पहली गेंद पर बॉउंड्री लगी, पर तीक्षणा ने शानदार वापसी कर अगली तीन गेंदों में अपनी गति बदली और कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया |
तीक्षणा द्वारा लिए गए तीनों विकेट में उनकी टीम के फील्डरों ने उनकी मदद की | पहला विकेट सैंटनर का था जो डीप-कवर पर बेहतरीन तरीके से लिया गया, इसके बाद नाथन स्मिथ ने कैरम बॉल पर अपना विकेट दिया, जिसमें कामिंडू मेंडिस का योगदान था, जिन्होंने डाइव करते हुए कैच पकड़ा | पारी का आखिरी ओवर फेंकने के लिए जब तीक्षणा वापस लौटे तो उन्होंने मैट हेनरी को भी कैरम बॉल डाला, जिसके बाद सब्स्टीट्यूट फील्डर फर्नांडो ने डीप में कैच पकड़ा और हैट्रिक पूरा किया |
तीक्षणा ने अपनी बाकी बची हुई गेंदों में केवल चार रन दिए और न्यूजीलैंड की टीम को 255 रनों पर समेट दिया | केवल चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा ही वनडे फॉर्मेट में एक से ज्यादा हैट्रिक ले पाए है | मलिंगा की तीन हैट्रिक में से दो 2011 में आई थीं। तीक्षणा अब वनडे फॉर्मेट में हैट्रिक हासिल करने वाले सातवें श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए है |
श्रीलंका इस वक्त न्यूज़ीलैंड दौरे पर है और इस वक्त मेज़बान टीम के विरुद्ध तीन मैच के वनडे सीरीज खेल रहे है | इससे पहले श्रीलंका मेज़बान टीम से टी20 सीरीज जीतने में असफल रही | न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से वो सीरीज जीत ली थी और अब वो वनडे सीरीज में भी एक मैच पहले ही जीत चुके है और दूसरा भी जीतने के करीब है |