विराट कोहली की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, तकनीक को लेकर कही ये बात!

By Nishant Poonia

Published on:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट बल्लेबाजी में एक बड़ी कमी की ओर इशारा किया है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में कोहली केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए।

संजय मांजरेकर का विराट पर निशाना

संजय मांजरेकर ने कोहली की बाहर जाती गेंदों पर ड्राइव खेलने की आदत को उनकी कमजोरी बताया। मांजरेकर के मुताबिक, कोहली की तकनीक में बदलाव न करने की ज़िद उनकी टेस्ट औसत में गिरावट का एक बड़ा कारण है।

Virat Kohli going back to pavilion after being dismissed in 2nd Test

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:

“विराट की औसत अब 48 पर आ गई है, जिसका एक बड़ा कारण उनकी बाहर जाती गेंदों पर कमजोरी है। लेकिन उससे भी ज़्यादा, उनकी यह ज़िद कि वह इसे संभालने का तरीका नहीं बदलना चाहते।”

कोहली और भारतीय टीम की परेशानी

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत की शुरुआत ठीक-ठाक रही थी। KL राहुल और शुभमन गिल ने 69 रन की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद मिचेल स्टार्क ने लगातार दो झटके देकर मैच का रुख बदल दिया। स्टार्क ने पहले राहुल को 37 के स्कोर पर आउट किया और फिर कोहली को महज़ 7 रन पर चलता किया।

इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने गिल को फुल लेंथ गेंद पर बोल्ड कर दिया। गिल ने 34 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम ने अपने आखिरी तीन विकेट सिर्फ 12 रन के अंदर गंवा दिए।

Virat Kohli going back to pavilion after being dismissed

रोहित और नितीश रेड्डी का संघर्ष

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने 42 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर भारत को 180 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

विराट कोहली को लेकर मांजरेकर की टिप्पणी ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है। कोहली की तकनीकी खामियों और उनकी जिद्द पर अब और चर्चा हो सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में कोहली अपनी तकनीक में बदलाव करते हैं या नहीं।