SL vs WI : श्रीलंका की किस्मत फिर पलटते Sanath Jaysuriya, भारत और न्यूजीलैंड के बाद अब वेस्टइंडीज की बारी

By Ravi Kumar

Published on:

जयसूर्या की तूफानी बल्लेबाजी से शुरू हुआ श्रीलंका क्रिकेट का उदय

सनथ जयसूर्या इनका नाम वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। श्रीलंकाई टीम को अपने शुरूआती दिनों में काफी कमज़ोर माना जाता था लेकिन जयसूर्या ने अपनी सोच से श्रीलंका की किस्मत को ही पलट दिया था। श्रीलंका की टीम का नाम अंडर डॉग से वर्ल्ड की टॉप टीम में कब आने लगा इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा पाया। श्रीलंका ने 1996 का वनडे वर्ल्ड कप जीता और पूरी दुनिया को अपनी असली काबिलियत से रूबरू करा दिया।

2 दशकों तक वर्ल्ड क्रिकेट पर दिखा लंका टीम का वर्चस्व

लगभग 2 दशकों तक इस टीम को एक अलग दर्जे से देखा जाता था। टीम में कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, जैसे स्टार खिलाड़ियों की भरमार रही। इस टीम ने उस दौर में बड़ी से बड़ी टीमों को हराया एशिया कप जीते अपने घर में घरेलु टेस्ट सीरीज जीती वर्ल्ड कप 2007, 2009 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल खेला। इसके बाद 2014 का टी20 वर्ल्ड कप जीता।

2015 से गिरा श्रीलंकाई टीम का स्तर

लेकिन 2015 से एक बार फिर इस टीम का स्तर गिरने लगा। 2022 का एशिया कप जीत के अलावा ऐसा कुछ भी नहीं था जो श्रीलंकाई फैंस याद कर सकें। 2023 वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा। श्रीलंकाई टीम ने कितने बदलाव किये लेकिन टीम की हालत खस्ता ही रही

श्रीलंका के हेड कोच बने जयसूर्या

ऐसे में श्रीलंका को एक बार फिर उस खिलाड़ी की याद आई जिसने पहले इस टीम में एक अहम किरदार निभाया था। बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को याद किया और उन्हें इस टीम का कोच बना दिया। जयसूर्या के टीम से जुड़ते ही इस टीम का रंग पूरा बदल गया। टीम भले ही भारत से टी20 सीरीज 3-0 से हार गई लेकिन उसके बाद इस टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 से भारत को हराया। लक्ष्य हर 230 से 250 का था लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह फेल हुए। जिसमे विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है। भारत के बाद श्रीलंका का दूसरा शिकार बनी न्यूजीलैंड की टीम जिसे श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप किया।

टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने पर श्रीलंका की नजर

हाल ही में इस टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया जबकि पहले वनडे में भी 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के लिए पहले वनडे में चरित असलंका ने 77 रन बनाए और टीम को बारिश से प्रभावित मैच में शानदार जीत दिलाई। टीम में वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे और खासकर कमिंदु मेंडिस जैसे लाजवाब ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। जबकि टीम में निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं।

पलटवार पर होंगी वेस्टइंडीज की निगाहें

वेस्टइंडीज के साथ 23 अक्टूबर को दोनों टीम के बीच दूसरा टी20 खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम में ब्रैंडन किंग, शाई होप जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन उन्हें टीम के लिए आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा नहीं तो श्रीलंका इस सीरीज को भी जरूर अपने नाम कर लेगी।

Exit mobile version