SA vs SL 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रनों से हराया, WTC पॉइंट टेबल में टॉप पर

By Ravi Kumar

Published on:

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 109 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉप पर पहुंच गई है। डेन पीटरसन को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 7 विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई पारी को ध्वस्त कर दिया।

श्रीलंका ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इस मैच में रियान रिकल्टन और काइल वेरेन ने शानदार शतक लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत की नींव रखी थी. रिकल्टन ने 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. जबकि वेरेन ने नाबाद 105 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी 78 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 317 रन बनाए. इस दौरान बावुमा और एडेन मार्करम ने अर्धशतक जड़े। बावुमा ने 66 रन और मार्करम ने 55 रनों की पारी खेली।

इसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 328 रन बनाए. पथुम निसंका ने 89 रनों की पारी खेली जबकि कमिंडु मेंडिस ने 48 रनों की पारी खेली। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 44 रन बनाए। लेकिन 338 रन का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ही ढेर हो गई। कप्तान धनंजया डी सिल्वा ने 50 रन बनाए। उनका कुसल मेंडिस ने 46 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया। लेकिन इसके बावजूद लंका टीम की हार नहीं टल सकी।

आपको बता दें कि इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. अफ्रीका की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर खिसक गई है। भारतीय टीम पिछला मैच हारने के साथ नंबर 3 पर खिसक गई है। वहीं श्रीलंका के भी फाइनल में पहुंचने को तगड़ा झटका लगा है।