भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं. एक महारिकॉर्ड बनाकर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में महानता के एक अलग ही स्तर को छू लेंगे. इस उपलब्धि को हासिल करते ही रोहित शर्मा भारत के एक महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 4 छक्के जड़ देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. पूरे करियर में सचिन तेंदुलकर भी इस महारिकॉर्ड को नहीं बना पाए हैं. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 91 छक्के जमाए थे. पुणे में सिर्फ 4 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ देंगे. पुणे टेस्ट में भारत अगर दो पारियां खेलता है, तो रोहित शर्मा आसानी से ये महारिकॉर्ड बना सकते हैं.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर और कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 131 छक्के जड़े हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित शर्मा ने 623 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. क्रिस गेल ने 553 इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं।