रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर दी जानकारी, ऑस्ट्रेलिया पहुँच सकते हैं शमी!

By Nishant Poonia

Published on:

एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी। इस हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन और खासकर पिंक बॉल टेस्ट में उनकी रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 175 रन बनाकर सिमट गई, जबकि पहले ही 157 रनों की बढ़त गंवा चुकी थी। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऋषभ पंत के आउट होने से टीम की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गईं।

मोहम्मद शमी की वापसी पर रोहित का बयान

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की संभावित वापसी के बारे में पूछा गया। रोहित ने सीधे तौर पर शमी की वापसी को नकारा तो नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम शमी की फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क है।

रोहित ने कहा, “हम उनके आने के लिए दरवाजे खुले रख रहे हैं, लेकिन हम उनकी फिटनेस को लेकर बहुत सावधान हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के दौरान उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई थी। ऐसे में हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फिट होकर ही टीम में शामिल हों। लंबे समय से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है, और हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते।”

Mohammed Shami

BCCI की मेडिकल टीम रख रही नजर

रोहित ने यह भी बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी की फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए है। उनके मुताबिक, शमी की फाइनल फिटनेस रिपोर्ट के बाद ही उन्हें टीम में शामिल करने पर फैसला लिया जाएगा।

रोहित ने आगे कहा, “हमारे पास प्रोफेशनल्स हैं, जो शमी पर लगातार नजर रख रहे हैं। उनके हर ट्रेनिंग सेशन और खेल के बाद उनकी रिकवरी पर नजर रखी जा रही है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि जब भी वह टीम में आएं, पूरी तरह से तैयार होकर आएं।”

India vs Australia

तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से

अब भारतीय टीम ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारी करेगी। गाबा वही मैदान है, जहां पिछली सीरीज (2020/21) में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1989 के बाद पहली बार गाबा में हराया था और सीरीज अपने नाम की थी।

इस बार भी टीम को उम्मीद होगी कि वे गाबा में वापसी करें और सीरीज को रोमांचक बनाए। वहीं, मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अब फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।