ऋषभ पंत ने बताया भारत का नया बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का नया प्लान

शुभमन गिल लेंगे विराट की जगह, चौथे नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
Rishabh Pant
Rishabh PantImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने एक अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार टीम में बल्लेबाजी क्रम थोड़ा अलग रहने वाला है। खास बात ये है कि विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद जो खाली जगह बनी थी, वो अब शुभमन गिल भरेंगे।पंत के मुताबिक, गिल अब चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे और वह खुद पांचवें नंबर पर उतरेंगे। इससे पहले गिल टॉप ऑर्डर में खेलते आए हैं, लेकिन अब उन्हें मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंत ने बातचीत के दौरान कहा, “अभी तीसरे नंबर को लेकर थोड़ा सोच चल रहा है, लेकिन चौथा और पांचवां नंबर फाइनल हो गया है। शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेगा और मैं पांचवें नंबर पर। आगे क्या बदलाव होंगे, वो वक्त बताएगा।”उन्होंने यह भी बताया कि शुभमन के साथ उनकी दोस्ती अच्छी है और इसका फायदा मैदान पर भी देखने को मिलता है। “जब दो खिलाड़ी आपस में अच्छे दोस्त होते हैं, तो वो चीज़ खेल में भी झलकती है। हम दोनों की बातचीत हमेशा पॉजिटिव रहती है और हम एक-दूसरे की सोच को समझते हैं,” पंत ने कहा।

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो इस बार उनके दो दिग्गज गेंदबाज़, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, मैदान में नजर नहीं आएंगे क्योंकि दोनों रिटायर हो चुके हैं। पंत ने माना कि इन दोनों की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को थोड़ा फायदा मिल सकता है।उन्होंने कहा, “जब ये दोनों गेंदबाज़ सामने होते थे, तो तैयारी और फोकस और ज़्यादा करना पड़ता था। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बाकी गेंदबाज़ आसान हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।”

पंत ने यह भी कहा कि भारतीय टीम अभी यंग है और हर खिलाड़ी खुद को साबित करना चाहता है। उन्होंने जोड़ा, “हमें अपने गेम पर ध्यान देना है और जहां ज़रूरत हो, वहां सामने वाली टीम को सम्मान देना भी ज़रूरी है।”

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com