पाक़िस्तान के पास एक आखरी मौका , जानिए कब कहां और कैसे देख सकते हैं PAKvsENG मुकाबला

By Anjali Maikhuri

Published on:

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच आजकल में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसके 2 मुकाबले खले जा चुके हैं पाकिस्तान इस सीरीज को अपने घर में खेल रहा है शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने इस सीरीज में पहले मुकाबले में तो हार का सामना किया मगर इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्हें जीत मिली अब सीरीज का जो आखरी मुकाबला हो गया वो मुकाबला तय करेगा की इस सीरीज का विजेता कौन है पर चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब कहां और कैसे देख सकते हैं

पाकिस्तान ने जो दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला था उन्हें उसमें जीत मिली बता दें लम्बे समय बाद पाकिस्तान को अपने घर में जीत मिली पाकिस्तान 1348 दिन बाद अपने घर में कोई टेस्ट मुकाबला जीती जिस सीरीज के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किये गए थे बाबर आज़म जिन्होंने हाली में कप्तानी से इस्तीफा दिया था उन्हें इस सीरीज में मौका हे नहीं मिला शाहीन शाह अफरीदी को भी इस सीरीज में जगह नहीं मिली और नाही नसीम शाह को और फैंस का मानना यह है की यह फैसला बिलकुल सही है

पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर बढ़त बनाई थी, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर बढ़त को 1-1 से बराकर कर दिया था। जानिए इस मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) से खेला जाएगा | इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार 10.30 AM बजे शुरू होगा।इसका टॉस आधे घंटे पहले 10.00 AM बजे होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले का स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह तीसरा और निर्णायक मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी जरूरी है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 47 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड ने 152 रन से शिकस्त दी और सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया। सीरीज के दूसरे मुकाबले में सईम अय्यूब ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कामरान गुलाम ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड के बेन डकेट ने शतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, दूसरी पारी में सलमान आगा ने अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरी पारी में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।