Nitish Reddy Century: मेलबर्न में नितीश रेड्डी का शतक,पिता के सपने को आँखों के सामने किया साकार

नितीश रेड्डी ने मेलबर्न में जड़ा शतक, पिता की आंखों में खुशी के आंसू
क्राउड ने नितीश रेड्डी को पहले शतक के बाद  किया चीयर
क्राउड ने नितीश रेड्डी को पहले शतक के बाद किया चीयरSource : Social Media
Published on

मेलबर्न में आज एक 21 साल के बच्चे ने अपने पिता की आँखों के सामने उनका सपना पूरा कर दिया जिस पिता ने उसके भविष्य के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी आज उस बच्चे ने अपने पिता के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नितीश कुमार रेड्डी....आज भारतीय क्रिकेट टीम के हर फैन की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम चल रहा है। इस खिलाड़ी ने आज भारत के लिए एक ऐसी शानदार पारी खेली जिसे भारतीय फैंस सदियों तक याद रखेंगे। आज के बाद आज शायद नीतीश के नाम को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं होगी क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने आज 8 नंबर पर खेलते हुए नाबाद 105 रन बनाते हुए भारत की मेलबर्न टेस्ट में जबरदस्त वापसी करा दी।

पुष्पा के आइकॉनिक अंदाज़ में किया फिफ्टी सेलिब्रेशन
पुष्पा के आइकॉनिक अंदाज़ में किया फिफ्टी सेलिब्रेशनSource : Social Media

पहले मैच से ही इस खिलाड़ी ने हर बार टीम इंडिया के लिए अच्छा कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है। इस सीरीज में रेड्डी पूरे टच में नज़र आए और आज मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से दुनिया को अवगत कराया। वह अभी भी 105 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं जबकि उनका साथ मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 474 रन के जवाब में भारत ने तीसरे दिन खराब रोशनी से मैच रुकने तक 7 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। नितीश रेड्डी अपनी 105 रन की पारी में अब तक 10 चौके और 1 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने कुल 176 गेंदों का सामना किया है। रेड्डी जब मैदान पर उतरे थे 191 रन पर 6 विकेट गवां चुका था। थोड़ी देर बाद रवीन्द्र जडेजा भी उनका साथ छोड़ गए। उस समय टीम का स्कोर 221 रन पर 7 विकेट हो गया।

नितीश के शतक के बाद भावुक हुए पिता मुत्याला रेड्डी
नितीश के शतक के बाद भावुक हुए पिता मुत्याला रेड्डीSource : Social Media

लेकिन यहां से रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 127 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया। शुरुआत में दोनों ने संभल-संभल कर बल्लेबाजी करना शुरू किया। उसके बाद निगाहें जमने के बाद पहले टीम का फॉलोओन बचाया और फिर तेज़ी से रन बनाए। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है लेकिन इस समय भारतीय टीम के पास मोमेंटम है। भारतीय फैंस खुश हैं। मैच में खराब रौशनी के कारण इस समय मैच को रोका गया था जिसके बाद स्टंप्स की घोषणा की गई। भारतीय फैंस की निगाहें खेल दोबारा शुरू होने के बाद एक बार फिर से रेड्डी पर होगी जो अपने शतक के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के पास पहुंचाने की कोशिश करेंगे। नितीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में इससे पहले 179 रन बना चुके हैं लेकिन उनकी यह पारी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी रही है। वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बहुत ही अच्छे से खेल रहे हैं और अपनी विकेट को बिलकुल भी थ्रो करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

मैच में एक इमोशनल मोमेंट तब देखा गया जब नितीश 97 रन पर थे तभी वाशिंगटन आउट हो गए जिसके बाद उनके पिता मुत्याला रेड्डी को बार बार स्क्रीन पर देखा जा सकता था जो अपने बेटे के शतक के लिए भगवान् से प्रार्थना कर रहे थे। कुछ ही पल बाद जब नितीश 99 रन पर पहुंचे तो जसप्रीत बुमराह भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद मोहम्मद सिराज जब स्ट्राइक पर आये तब बार-बार नितीश रेड्डी के पिता भगवान को याद कर रहे थे। नितीश के शतक के साथ ही फैंस और उनके पिता जश्न मनाने लगे। मैच रुकने के बाद एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन नितीश के पिता के पास गए जहां उनके पिता ने अपनी भावना जाहिर की। उन्होंने बताया कि मुझे बुमराह के आउट होने पर डर लग रहा था। लेकिन सिराज ने पैट कमिंस की तीनों बॉल संभाल ली और उसके बाद आखिरकार नितीश ने कर दिखाया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com