जॉश इंग्लिस बने ऑस्ट्रेलिया के वनडे और T20I कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के बीच मिली जिम्मेदारी

जॉश इंग्लिस बने ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे और T20 कप्तान
जॉश इंग्लिस बने ऑस्ट्रेलिया के वनडे और T20I कप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के बीच मिली जिम्मेदारी
Published on

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को मिल गया है अपना नया कप्तान और यह खिलाड़ी और कोई नहीं जॉश इंग्लिस हैं ऑस्ट्रेलिया ने T20 और वनडे कप्तान के रूप में भरोसा जताया है वनडे और T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान का ऐलान किया गया है. जॉश इंग्लिस को व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वो बतौर कप्तान वनडे में पैट कमिंस की और T20 इंटरनेशनल में मिचेल मार्श की जगह लेंगे. जॉश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के वनडे में 30वें और T20I में 14वें कप्तान होंगे. जॉश इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ चल रही व्हाइट बॉल सीरीज में कप्तान के रोले में दिखेंगे.बता दे की जॉश इंग्लिस को सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. और, इसके पीछे की वजह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, जिसके लिए 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग शुरू होगी.

दोनों फोर्मट्स के कप्तान वनडे कप्तान पैट कमिंस और T20 कप्तान मिचेल मार्श जी जान से बिजिटि की तैयारियों में जुटे हुए होंगे , लिहाजा पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आगे नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जॉश इंग्लिस तीसरे वनडे से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल लेंगे. दोनों देशों के बीच तीसरा वनडे 10 नवंबर को खेला जाना है. उसके बाद 3 मैचों की T20 सीरीज होगी जो 18 नवंबर तक चलेगी. पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तानी करते दिखेंगे.

उसके बाद उनके साथ-साथ मिचेल स्टार्क , जॉश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ, ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर हो जाएंगे और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगे.ऑस्ट्रेलिया का नया T20 कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब की तलाश पहले से ही थी क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 14 नवंबर से शुरू हो रही T20 सीरीज में मिचेल मार्श के नहीं खेलने के आसार पक्के थे. बहरहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब जॉश इंग्लिस के नाम पर मुहर लगाकर सारी शंकाओं को मिटा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न में खेले पहले वनडे में 2 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा वनडे एडिलेड में है, जिसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान अगर पलटवार कर देता है तो नए कप्तान जॉश इंग्लिस के लिए कप्तानी के करियर की चुनौतीपूर्ण शुरुआत होगी.

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com