IND A vs AUS A : भारतीय टीम पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप ? टेस्ट मैच में भारत की हार

By Ravi Kumar

Published on:

मैकाय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले ने क्रिकेट जगत में काफी हलचल मचाई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया, लेकिन मुख्य चर्चा का विषय रहा “भारतीय टीम पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप।”

चौथे दिन की शुरुआत में, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 86 रन चाहिए थे, तब अंपायर शॉन क्रेग ने गेंद बदलने का निर्णय लिया। अंपायर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर गेंद को खरोंचने की बात सही है, तो उसे बदलना पड़ेगा। भारतीय खिलाड़ी इस फैसले से असहमत थे, खासकर विकेटकीपर ईशान किशन, जिन्होंने अंपायर से इस बदली हुई गेंद पर सवाल उठाया और इसे “मूर्खपूर्ण फैसला” करार दिया।

दरअसल, रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 86 रन की जरूरत थी, तो खेल शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अंपायर शॉन क्रेग से बॉल में बदलाव करने को लेकर सवाल करते हुए देखा गया। इस दौरान स्टंप माइक पर क्रेग को कहते हुए सुना गया, ‘जब आप गेंद को खरोंचते हैं तब हम गेंद बदल देते हैं। अब आगे कोई और चर्चा नहीं होगी, चलो खेल शुरू करते हैं।’

चौथे दिन नई बॉल देखकर भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर क्रेग से इसका कारण पूछा लेकिन अंपायर ने उनसे कहा कि इस पर अब और ज्यादा चर्चा करने की जरूरत नहीं है।

अंपायर के इस फैसले से ईशान किशन काफी नाखुश नजर आए। उन्होंने अंपायर से कहा कि तो क्या अब हम इस नई बॉल से खेलेंगे? ये तो गलत डिसिजन है। क्रेग को ईशान का यह रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने भारतीय विकेटकीपर के बर्ताव की शिकायत करने की बात भी कही। क्रेग को यह कहते हुए भी सुना गया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ की। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आपने बॉल को खंरोचा, जिसकी वजह से उसे बदला गया। इसका मतलब साफ है कि अगर भारतीय खिलाड़ी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है।

Exit mobile version