सिडनी टेस्ट में फिर शर्मशार हुई भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप, सिर्फ 185 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

By Ravi Kumar

Published on:

सिडनी टेस्ट के पहले दिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाज एक बार फिर बल्ले से शांत हुए। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 185 रन पर सिमट गई और एक बार फिर भारतीय टीम पूरे दिन बल्लेबाजी नहीं कर पाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। जबकि ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने 26 और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन का योगदान दिया। सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के खुद को अनएवेलेबल करार दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की समाप्ति पर 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाज़ा 2 रन बनाकर दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। जबकि सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे थे।

खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ‘खुद को आराम देने’ के फैसले के बावजूद भारत का शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम रहा । विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया लेकिन पहले ही घंटे में आउट हो गए । इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।

राहुल अच्छी गेंदों को छोड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने उन्हें ललचा दिया और स्क्वेयर लेग पर उन्होंने सैम कोंस्टास को कैच थमाया। जायसवाल (10) ने आन ड्राइव के साथ शुरूआत की। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच दे दिया जो अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। कोहली के आने पर दर्शकों ने एक बार फिर हूटिंग की। वह बोलैंड की गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे । उन्होंने मिडआफ की तरफ शॉट खेला और स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद के घास को छूने से पहले उन्होंने कैच लपक लिया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन को छू गई थी लिहाजा कोहली भाग्यशाली रहे। लेकिन 17 रन पर एक बार फिर विराट पांचवे स्टंप की गेंद खेलने के चक्कर में आउट हो गए।

गिल (64 गेंद में 20 रन) डटकर बल्लेबाजी का प्रयास करने के बाद पहले सत्र की आखिरी गेंद पर नाथन लियोन को बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में कैच दे बैठे । इसके बाद ऋषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा ने पांचवे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। लेकिन तभी ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी लगातार 2 गेंदों पर स्कॉट बोलैंड का शिकार हो गए। वहीं वाशिंगटन सुंदर भी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। आखिर 2 विकेट ने भारत के लिए 37 रन जोड़े अन्यथा भारत 150 रन भी नहीं बना पाता। ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जबकि 3 विकेट मिचेल स्टार्क को मिले। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 2 जबकि नाथन लायन ने 1 विकेट झटका।

Exit mobile version