इंडिया ने पाकिस्तान और यूएई को हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में रखा कदम

भारतीय टीम ने लगातार दो जीत हासिल की, जिसके बाद वो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गए है
इंडिया ने पाकिस्तान और यूएई को हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में रखा कदम
Published on

इन दिनों खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में इंडिया ए ने अपनी जगह पक्की कर ली है | भारतीय टीम ने लगातार दो जीत हासिल की, जिसके बाद वो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गए है | इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम से था जो भारत ने 7 रन से जीता | इसके बाद दूसरे मैच में इंडिया ने UAE को 7 विकेट से मात दी | 

भारत को अभी भी अपने ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है | इंडिया ए का तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जायेगा | हालांकि इस मैच का इंडिया के सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा| 

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूद है | भारत के आलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और ओमान है | इस ग्रुप में अब तक केवल भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है | अब ये देखना होगा की इंडिया के आलावा इस ग्रुप से कौन सी टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है |  

यूएई के खिलाफ भारत का मुकाबला अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जिसमें मैन इन ब्लू ने एकतरफा जीत हासिल की | टॉस जीतकर UAE ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद उनकी टीम 16.5 ओवर में महज़ 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई | भारत के गेंदबाज़ रसिख सलाम ने इस मुकाबले में तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया | 

भारत ने 108 का लक्ष्य 10.5 ओवर में चेज़ कर लिया और 111/3 रन बनाकर जीत हासिल की | भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा  प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरे थे | अभिषेक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए  241.67 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों में 58 रन बनाए | उनके आलावा कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए | अंत में आयुष बदोनी ने 12* और नेहाल वढेरा ने 6* रनों पर नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिला दी | 

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com