Emerging Asia Cup से एक साथ कटा भारत पाकिस्तान का टिकट, सेमीफाइनल में दोनों टीम हारी

By Ravi Kumar

Published on:

इंडिया ए टीम मेंस टी20 एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दावेदार को आज एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। अफगानिस्तान के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 186 रन ही बना पाई। अब फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को हराया था।

अफगानिस्तान ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। जुबैद अकबरी और सेदिकुल्लाह अटल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.1 ओवर में 137 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान अकबरी ने 41 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। जबकि सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में करीम जनत ने भी 20 गेंद पर 41 रन बनाए और इसी वजह से टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से केवल रसिक सलाम ही बढ़िया गेंदबाजी कर पाए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा इस मैच में केवल 5 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा भी 14 गेंद पर 16 और प्रभसिमरन सिंह 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। सिर्फ 48 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई। आयुष बदोनी ने 24 गेंद पर 31 रन जरूर बनाए लेकिन टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। जब ऐसा लगा कि मुकाबला एकतरफा हो जाएगा, तब रमनदीप सिंह ने किसी तरह टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने 34 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम को जीत नहीं दिला सके।