
रोमांचक टी20 विश्व कप फाइनल के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक दूसरे के आमने सामने आने वाली है। पिछली बार ये दोनों टीमें जब भिड़ी थी तो दक्षिण अफ्रीका पर भारत की टीम भारी पड़ी थी। इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज आज यानी 8 नवंबर से शुरु हो रही है। सीरीज में भारतीय टीम का दारोमदार टी20 के फुल टाइम कैप्टन सूर्यकुमार यादव पर है। भारत के लिए इस सीरीज में यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह को स्कवाड का हिस्सा बनाया गया है। उम्मीद है की उन्हें भी टीम में जरुर शामिल किया जाएगा।
डरबन में खेला जायेगा पहला मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड ग्राउंड में खेला जायेगा। डरबन एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 153 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है। इस ग्राउंड पर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। यानी एक बात तो तय है की इस ग्राउंड पर रन बहुत सारे बनने वाले है।
कहां देखें मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका की पूरी सीरीज आप जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते है। टीवी पर स्पोर्ट्स 18 इस सीरीज की कवरेज को प्रसारित करेगा। समय की बात करें तो भारतीय समयानुसार मैच रात 8:30 बजे शुरु होगा। लोकल टाइम की बात करें तो शाम 5 बजे मैच खेला जाएगा।
सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्कवाड
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, अवेश खान, यश दयाल ,रिंकू सिंह
दक्षिण अफ्रीका - एडिन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, पैट्रिक क्रूगर, डोनोवन फरेरा, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबायोमजी पीटर