भारत और इंग्लैंड के बिच खेली जा रही 3 मैचों की ODI सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करली है।। लेकिन इस मुकाबले में सिर्फ भारत को जीत ही नहीं मिली जीत के साथ वापिस मिली रोहित शर्मा की फॉर्म। जिसका फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे रोहित शर्मा ने एक शानदार शतक के साथ वापसी की और साथ ही कई नए रिकार्ड्स भी बनाये और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार साबित किया है।
रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। रवींद्र जड़ेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए, इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में भारतीय कप्तान शानदार फॉर्म में लौट आए। रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए।
Records की इन लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा
रोहित ने अपना 32वां वनडे शतक जड़ा और सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।रोहित, जो अब तीसरे स्थान पर हैं विराट कोहली (81) और सचिन तेंदुलकर (100) की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है।
इस पारी के दौरान, रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया। भारतीय कप्तान 332 के साथ दूसरे स्थान पर हैं। क्रिस गेल 331 के साथ उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं। शाहिद अफ़रीदी 351 वनडे छक्कों के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं।
रोहित की वापसी तो इस मुकाबले से हो गयी लेकिन फैंस अभी भी इंतज़ार कर रहे विराट कोहली की वापसी का।दूसरे ODI में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वो जल्द पवेलियन की ओर लौट गए। भारतीय टीम को अब अपना आखरी ODI मुकाबला 12 Feb को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है।