IND VS AUS 1st Test : भारत ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, हर्षित और नितीश ने किया डेब्यू

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट: हर्षित और नितीश का डेब्यू, भारत ने चुनी पहले बल्लेबाजी
IND VS AUS 1st Test : भारत ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, हर्षित और नितीश ने किया डेब्यू
Published on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। टॉस भारत के पक्ष में गिरा और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने दो डेब्यूटेंट खिलाड़ियों को मौका दिया। भारत की तरफ से हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया। पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा है। WTC फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों का जीतना बेहद जरूरी है। पर्थ में आखिरी बार जब मुकाबला खेला गया था तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मारी थी।

भारत से दो तो ऑस्ट्रेलिया से एक खिलाड़ी ने किया डेब्यू

भारतीय टीम से दो नए और युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने किया डेब्यू। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से नाथन मैकस्वीनी ने डेब्यू किया। भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी भारत के लिए टीम में वापसी की है। उन्हें टीम में तीन नंबर पर खिलाया जाएगा। विराट कोहली ने बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू कैप दिया।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11:

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com