ENG vs IND: पैर में चोट के बावजूद पंत का मैदान में उतरने का फैसला

पांचवे दिन की पिच पर पंत की भूमिका अहम
ENG vs IND
ENG vs INDImage Source: Social Media
Published on

ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ Rishabh Pant एक बार फिर अपनी जुझारू मानसिकता की मिसाल बनकर सामने आए हैं। ENG vs IND चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भी वह बल्लेबाज़ी करेंगे, इस बात की पुष्टि भारत के बैटिंग कोच Sitanshu Kotak ने शनिवार को की। गौर करने वाली बात ये है कि पंत को पहले दिन ही पैर में चोट लग गई थी, इसके बावजूद उन्होंने दूसरे दिन बल्लेबाज़ी की और शानदार अर्धशतक भी लगाया।

Rishabh Pant का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो चुका है, इसलिए विकेटकीपिंग करना उनके लिए संभव नहीं है, लेकिन टीम को जब ज़रूरत पड़ी, तो उन्होंने मैदान में उतरने का फैसला किया। कोच Sitanshu Kotak ने बताया कि “Rishabh Pant कल बल्लेबाज़ी करेंगे।”

ENG vs IND: KL Rahul और Shubman Gill ने संभाली पारी

ENG vs IND चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे। टीम अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। हालांकि, KL Rahul और Shubman Gill के बीच 174 रनों की शानदार साझेदारी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा है। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम पर दबाव था, लेकिन राहुल और गिल ने समझदारी से खेलते हुए मैच को फिर से संतुलन में ला दिया।

बैटिंग कोच Sitanshu Kotak ने कहा, “पांचवे दिन की पिच पर थोड़ी बहुत गेंद घूम सकती है, लेकिन अब तक विकेट ठीक ही खेल रही है। राहुल और गिल दोनों ने काफी आत्मविश्वास और धैर्य दिखाया। जब दो शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो टीम का मनोबल गिर सकता है, लेकिन इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की।”

कोच कोटक ने शुभमन गिल की मानसिकता में आए बदलाव को भी सराहा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर अब तक गिल के सोचने का तरीका बदला है। कोच के मुताबिक, “गिल ने खुद यह तय किया कि उन्हें किन शॉट्स को खेलना है और किन्हें छोड़ना है। यह बदलाव उनके प्रदर्शन में साफ झलक रहा है।”

गौरतलब है कि नंबर तीन की पोजिशन के लिए काफी खिलाड़ियों को आज़माया गया है, लेकिन कोई भी उस जगह पर स्थायी रूप से फिट नहीं बैठ पाया है। हालांकि, कोच कोटक का मानना है कि यह फिलहाल टीम के लिए चिंता की बात नहीं है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड टीम को अपने कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस को लेकर चिंता सता रही है। उन्होंने मैच के चौथे दिन गेंदबाज़ी नहीं की। पहली पारी में शानदार शतक लगाने और पांच विकेट लेने के बाद वह क्रैम्प की समस्या से जूझ रहे हैं।

इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने स्टोक्स की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, “उम्मीद है कि स्टोक्स कल गेंदबाज़ी करेंगे। उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में बहुत अधिक मेहनत की है, और पहली पारी में बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें काफी क्रैम्प हुआ। अब रात भर फिजियो से इलाज मिलने के बाद शायद वह फिर से बॉलिंग कर पाएं।”

अगर स्टोक्स गेंदबाज़ी नहीं करते हैं, तो इंग्लैंड के गेंदबाज़ी अटैक में एक बड़ा गैप बन जाएगा। पांच गेंदबाज़ों के अटैक में से एक के ना खेलने से बाकी खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव आ जाएगा।

ट्रेस्कोथिक ने कहा, “अगर स्टोक्स नहीं बॉलिंग करते हैं, तो शायद जो रूट से ज्यादा ओवर कराए जाएंगे। विकेट धीरे-धीरे स्लो हो रही है, ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका भी अहम हो सकती है। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि स्टोक्स कल मैदान में गेंद के साथ वापसी करेंगे।”

ENG vs IND: पांचवां दिन होगा बेहद रोमांचक

अब सबकी निगाहें पांचवे दिन पर हैं। भारत को अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे रहना है, लेकिन अगर पंत, राहुल और गिल में से कोई एक बड़ी पारी खेल जाता है, तो भारत इंग्लैंड पर दबाव बना सकता है। वहीं, इंग्लैंड को भी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी, खासकर अगर स्टोक्स गेंदबाज़ी नहीं करते हैं तो।

इस मैच का अंतिम दिन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। एक तरफ जहां भारत जीत के लिए संघर्ष कर रहा है, वहीं इंग्लैंड हर हाल में मुकाबला अपने नाम करना चाहेगा। क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक दिन देखने को मिलने वाला है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com