BGT : रवि शास्त्री ने की राहुल के ओपन करने की सिफारिश, मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे रोहित

शास्त्री का सुझाव: राहुल ओपनिंग करें, रोहित मिडिल ऑर्डर में खेलें
Ravi Shastri and Rohit Sharma
Published on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला ए़़डिलेड में खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर दिया है। सीरीज जीतने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए 2 बदलाव संभव है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल टीम से बाहर जाते हुए दिख सकते है। भारतीय टीम के बारे में कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने बात की है।

Rohit Sharma and KL Rahul

रवि शास्त्री ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा है की भारत को ओपनिंग के लिए राहुल के साथ ही जाना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा

रोहित का मिडिल ऑर्डर में आना और के एल राहुल का ओपन करना शानदार चुनाव है। यह एक शानदार प्रमोशन है क्योंकि इस फैसले पर कोई संदेह नहीं है। वह बहुत अनुभवी है। मध्यक्रम में आपको उस अनुभव की जरूरत होती है। यह सेटअप में अनुभव और युवाओं का सही मिश्रण है, इसलिए चाहे वह बल्लेबाजी की शुरुआत करें या मध्य क्रम में जाए, चुनाव उसका है। उसके पास इतना अनुभव है कि वह देख सकता है कि जब ऑस्ट्रेलिया की बात आती है तो वह कहां सबसे खतरनाक है।

KL Rahul getting out after half century

बैटिंग ऑर्डर पर आगे बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा

ऑस्ट्रेलिया उन्हें कहां नहीं देखना चाहेगा? यही वह पद है जिसे उसे चुनना चाहिए। और वह टीम का कप्तान है, इसलिए वह ऐसा कर सकता है। मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल को) ओपनिंग करते रहना चाहिए क्योंकि रोहित के पास यहां (ऑस्ट्रेलिया) आने के बाद से ज्यादा समय नहीं है। बहुत जल्दी ही उन्हें प्रधानमंत्री 11 का वह मैच खेलना पड़ा। लेकिन मैं कहूंगा कि उसी सेटअप को जारी रखें। वह (रोहित) पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com