
काइल वेरेन (114) और वियान मुल्डर (54) रनों की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 308 के स्कोर के साथ 202 रन की बढ़त हासिल की। बंगलादेश ने लंच तक दूसरी पारी में 201 रन पर 6 विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली हैं। दक्षिण अफ्रीका 308 के स्कोर पर रोकने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में कगिसो रबाड़ा ने शादमान इस्लाम (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोमिनुल हक (शून्य) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान नजमुल शान्तो ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 19वें ओवर में केशव महाराज ने शांन्तो को (23) रन पर पगबाधा आउट कर दिया।
खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 201 रन बना लिये है। वह अभी पहली पारी के आधार पर केवल 1 रन पीछे है। मेहिदी हसन मिराज (55 रन) और जाकेर अली (30 रन) क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर कगिसो रबाडा ने 4 विकेट लिये। केशव महाराज को 2 विकेट मिला।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन (114) और वियान मुडलर (54) के बीच हुई 119 रनों की साझेदारी की मदद से 300 का आंकड़ा पार किया। जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम को एक बड़ी बढ़त हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 88.4ओवर में 308 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट लिये। हसन महमूद को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन मिराज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश की पहली पारी को 106 रन के स्कोर पर समेट दिया था।