BGT 2024 : मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जलवा, पहले दिन 4 अर्धशतक

By Ravi Kumar

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर जमे हुए थे। पहले दिन कुल 86 ओवर का खेल हुआ। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आज अपना डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने एक दम बेबाक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को खासकर निशाने पर लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। सैम ने 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।

सैम कोंस्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा तूफानी अर्धशतक

दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाज़ा ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। ख्वाजा और कॉन्स्टास की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। 20वें ओवर में रवींद, जडेजा ने सैम कॉन्स्टास को एलबीडबल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़। वहीं नंबर 3 पर खेलने आये मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उन्होंने ख्वाजा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 65 रनों की साझेदारी हुई। 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने फिर किया भारतीय गेंदबाजों को परेशान

वहीं स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए मौजूदा सीरीज में अब तक सर दर्द साबित हुए ट्रेविस हेड इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि मिचेल मार्श भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 31 रन बनाकर स्टीव स्मिथ का अच्छा साथ निभाया। जबकि पैट कमिंस अभी 8 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि रवींद जडेजा आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर की झोली में एक-एक विकेट आया।