Fourth Test से पहले Anshul Kamboj को मिला अश्विन का समर्थन

अनशुल कम्बोज को अश्विन का समर्थन, चौथे टेस्ट में मिल सकता है मौका
Anshul Kamboj
Anshul KambojImage Source: Social media
Published on

हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज़ अनशुल कम्बोज को मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनकी टीम में एंट्री तब हुई जब आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोट की वजह से बाहर हो गए। अब जब उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है, तब भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनकी खूब तारीफ की है और उन्हें ज़हीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों से जोड़ा है।

अश्विन का मानना है कि अगर अनशुल को मौका मिलता है, तो वह मोहम्मद सिराज और बुमराह के साथ मिलकर एक ज़बरदस्त तेज गेंदबाज़ी आक्रमण बना सकते हैं। उन्होंने कहा, “ये इंग्लैंड की टीम स्किल के मामले में भारत से पीछे है। सिराज और बुमराह ने जिस तरह गेंदबाज़ी की है, अगर उसमें अनशुल को जोड़ दें, तो ये गेंदबाज़ी लाइनअप बहुत खतरनाक हो जाएगा।”

कुछ लोगों का मानना है कि इस मौके पर प्रसिद्ध कृष्णा को अनशुल से पहले मौका मिलना चाहिए, लेकिन अश्विन की सोच अलग है। उनका कहना है कि अनशुल घरेलू क्रिकेट में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर चुके हैं और इंग्लैंड जैसी जगह पर लंबे स्पेल डालने की आदत उनमें है, जो इस फॉर्मेट में बहुत ज़रूरी होता है।

आईपीएल 2025 में अनशुल और अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेले थे। वहीं से अश्विन ने अनशुल की गेंदबाज़ी को करीब से देखा और उनकी सोच को समझा। अश्विन ने कहा, “अनशुल में जो बात सबसे अलग है, वो यह कि वो गेंदबाज़ी की योजना को समझते हैं और उसे मैदान पर ठीक तरह से अमल में भी लाते हैं। कई अनुभवी गेंदबाज़ भी सिर्फ यही कहते हैं कि वो अपना खेल एंजॉय करेंगे, लेकिन असल बात है प्लान को समझना और उसे सही से फॉलो करना।”

उन्होंने आगे कहा, “बहुत से गेंदबाज़ों में ये काबिलियत नहीं होती। ज़हीर खान इस मामले में शानदार थे और आज के समय में जसप्रीत बुमराह भी इसी तरह प्लान बनाकर गेंदबाज़ी करते हैं। अनशुल भी उसी कैटेगरी के गेंदबाज़ लगते हैं। मैं उनके स्किल्स की तुलना नहीं कर रहा, लेकिन उनके सोचने और समझने के तरीके में वो परिपक्वता है।”

इस तरह की तारीफ से साफ है कि अनशुल कम्बोज टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में एक भरोसेमंद विकल्प बन सकते हैं। अब देखना होगा कि क्या उन्हें चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com