India से करारी हार के बाद England ने इस गेंदबाज़ को टीम में शामिल किया, तीसरे टेस्ट में होगा बदलाव

By Nishant Poonia

Published on:

भारत से एजबेस्टन में मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए तेज़ गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया था, जिसके बाद इंग्लैंड को अपनी गेंदबाज़ी में नई ऊर्जा की ज़रूरत महसूस हुई।

गस एटकिंसन काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलते हैं। मई में जब इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली थी, उस दौरान एटकिंसन चोटिल हो गए थे। अब वो पूरी तरह फिट होकर दोबारा टीम में लौटे हैं। इंग्लैंड को उम्मीद है कि उनकी वापसी से टीम की गेंदबाज़ी में मजबूती आएगी और भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वो अच्छा कर सकेंगे।

इंग्लैंड की टीम में शामिल खिलाड़ी

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जो टीम चुनी है, उसमें कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेत्थेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड को इस मुकाबले में जीत की सख्त ज़रूरत है ताकि वो पांच मैचों की सीरीज़ में वापसी कर सके।

भारत ने एजबेस्टन में रचा इतिहास

दूसरे टेस्ट में भारत ने एजबेस्टन में इतिहास बना दिया। भारत ने पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता। इससे पहले भारत ने यहां कुल आठ टेस्ट खेले थे, जिनमें से सात में हार मिली थी और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। 1967 में भारत ने यहां पहला टेस्ट खेला था जिसमें उसे 132 रन से हार झेलनी पड़ी थी। फिर 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मैच ड्रॉ रहा था।

भारत ने एडजबास्टन में रचा इतिहास, इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज़ की बराबरी कीGus Atkinson

अब 2025 में जाकर भारत ने इस मैदान पर जीत दर्ज की और वो भी इतने बड़े अंतर से। भारत की ये विदेशी धरती पर रन के हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी है। इससे पहले भारत ने बाहर 272 रन के अंतर से टेस्ट जीता था। इस जीत के बाद भारत एजबेस्टन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई। पाकिस्तान और श्रीलंका भी यहां जीत दर्ज नहीं कर पाए थे।

शुभमन गिल का कमाल

कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 430 रन बनाए। पहली पारी में उनका स्कोर 269 रहा, जो किसी भी भारतीय टेस्ट कप्तान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। गिल ने दिखा दिया कि अब भारत की युवा ब्रिगेड भी विदेशों में जाकर मैच जीत सकती है।

अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम गस एटकिंसन के साथ कैसा प्रदर्शन करती है और क्या वो भारत के सामने वापसी कर पाती है या नहीं।