Kyle Verreynne के शतक से अफ्रीका ने कसा बांग्लादेश पर शिकंजा

काइल वेरेन के शानदार शतक के चलते दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में बंगलादेश के खिलाफ पहली पारी में 308 रन बनाकर 202 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
Kyle Verreynne के शतक से अफ्रीका ने कसा बांग्लादेश पर शिकंजा
Published on

कगिसो रबाड़ा, वियान मुल्डर और केशव महाराज की घातक गेंदबाजी के बाद काइल वेरेन के शानदार शतक के चलते दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 308 रन बनाकर 202 रनों की बढ़त बना ली है।

बांग्लादेश को 106 के स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान एडन मारक्रम (6) का विकेट गवां दिया। उन्हें हसन महमूद ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद तैजुल इस्लाम ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर अधिक देर टिकने नहीं दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (23), डेविड बेडिंघम (11), टोनी डीजॉर्जी (30), मैथ्यू ब्रीत्जके (शून्य) और रायन रिकलटन (27) रन बनाकर आउट हुये। इन पांचों बल्लेबाजों को तैजुल इस्लाम ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 140 रन बना लिये थे। काइल वेरेन (नाबाद 18) और वियान मुल्डर (नाबाद 17) क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन दूसरे दिन काइल वेरेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए।

बांग्लादेश ने लिए तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट लिये। हसन महमूद ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं मेहिदी हसन मिराज को 2 सफलता मिली। इससे पहले कल बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें मुल्डर ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तो बंगलादेश की टीम ताश के पत्तों की ढह गई। चौथे ओवर में मोमिनुल हक (चार) भी मुल्डर का शिकार बने। कप्तान नजमुल शान्तो (सात) को मुल्डर ने आउट कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ला दिया। 14वें ओवर में कगिसो रबाड़ ने मुशफिकुर रहीम (11) को बोल्डकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद लिटन कुमार दास (एक) भी रबाड़ा का शिकार बने। मेहदी हसन मिराज (13) को केशव महाराज ने पगबाधा आउट किया।

महमुदुल हसन जॉय बांग्लादेश के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने (30) रनों की पारी खेली। उन्हें 30वें ओवर में डेन पीट ने बोल्ड आउट किया। पर्दापण टेस्ट मैच में जाकेर अली (2) को महाराज ने वेरेन के हाथों स्टंप आउट कराया। नईम हसन आठ को रबाड़ ने आउट किया। तैजुल इस्लाम (16) को महाराज ने बोल्ड आउटकर बांग्लादेश की पहली पारी को 40.1 ओवर में 106 के स्कोर पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिये। डेन पीट को एक विकेट मिला। बांग्लादेश की 202 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत रही और खबर लिखे जाने तक यह टीम 30 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी। कगिसो रबाडा ने दोनों ही विकेट झटके। बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए कुछ उतकृष्ट प्रदर्शन करना होगा नहीं तो मैच का फैसला तीसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में आना कन्फर्म है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com