अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर जीती सीरीज, 2-1 से रचा इतिहास

इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 2-1 से मात दी।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर जीती सीरीज, 2-1 से रचा इतिहास
Published on

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली गई। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बाजी मारी। दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने वापसी की। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के हरा सीरीज पर कब्जा किया। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 53 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की। लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने खूब स्ट्रगल किया। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने धीमी लेकिन सधी हुई पारी खेली।

6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महमूदुल्लाह ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। शतक के करीब जाते जाते महमूदुल्लाह 98 के स्कोर पर आउट हो गए। महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पूरे 50 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 244 रन 8 विकेट खोकर बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। नबी और राशिद खान को भी 1-1 विकेट मिला। अफगानिस्तान को भी सधी हुई शुरुआत मिली। 41 रन के स्कोर पर नाहीद राणा ने सेदिकुल्लह अटल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद अफगानिस्तान ने भी लगातार अंतराल पर विकेट खोए लेकिन बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक छोर संभाले रखा। गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले ऑल राउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने बल्लेबाजी से भी करिशमा दिखाया।

अजमतुल्लाह उमरजई ने 77 गेंदों में 70 रन नाबाद बनाए। अंत में ऑल राउंडर मोहम्मद नबी ने भी 27 गेंदों में 34 रन बनाए। इसी के साथ बांग्लादेश के द्वारा दिए गए टारगेट को अफगानिस्तान ने 10 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। अजमतुल्लाह उमरजई को शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद नबी को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com