17:15 IST: साउथ अफ्रीका टीम ने आखिरकार कर दिखाया! उन्होंने 27 साल का इंतजार और आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। इतने सालों में किसी और देश को इतनी निराशा और दर्द नहीं झेलना पड़ा जितना साउथ अफ्रीका ने सहा। लेकिन इस टीम ने, कप्तान टेम्बा बावुमा की लीडरशिप में, इतिहास रच दिया। अब ये टीम हमेशा याद रखी जाएगी – उस टीम के तौर पर जिसने आखिरकार वो आईसीसी ट्रॉफी जीती जिसका सपना पूरे देश ने सालों से देखा था। जब ये खिलाड़ी घर वापस लौटेंगे, तो उन्हें हीरो की तरह स्वागत मिलेगा।
उन्होंने ये जीत पूरी मेहनत और हक से हासिल की है – लगातार 8 टेस्ट मैच जीतकर उन्होंने खिताब अपने नाम किया। जिस देश ने राजनीतिक और सामाजिक तौर पर इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, उसे आखिरकार वो खुशी मिली जिसका वह हकदार था। और इससे अच्छा क्या हो सकता था कि ये जीत क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर मिली – जहां मौसम भी शानदार था और सूरज भी पूरी चमक के साथ निकला हुआ था। सब कुछ एकदम परफेक्ट था।