IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत ने 2 रन से जीता मैच, बारिश के कारण DLS मैथड से मिला विनर

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर हांगकांग सिक्सेस 2025 का मुकाबला खेला गया, जहाँ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं और पाकिस्तान को जीत के लिए 87 रन की जरुरत है।

मैन इन ब्लू के लिए रोबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 11 बॉल में 28 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके मारे। उनके अलावा भरत चिपली ने 24 रन, दिनेश कार्तिक ने 17 रन, अभिमन्यु मिथुन ने 6 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मुहम्मद शहज़ाद ने 2 विकेट और अब्दुल समद ने 1 विकेट लिया।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: बारिश के कारण DLS से हुआ फैसला

भारत से मिली 87 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए। पाकिस्तान की शुरुआत ठीक ठाक रही। मगर स्टुअर्ट बिन्नी ने 24 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बावजूद हरी जर्सी वाली टीम ने 3 ओवर में 41/1 रन बना लिए। मगर इसके बाद बारिश के कारण मैच रुक गया और दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस में मैच ऑफिशियल्स ने डक वर्थ लुईस नियम के जरिये भारत को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया।

This Live Blog has Ended

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत ने 2 रन से जीता मैच, बारिश के कारण DLS मैथड से मिला विनर

November 7, 2025 2:05 pm

बारिश के कारण रुका मैच

November 7, 2025 1:54 pm

बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। पाकिस्तान ने 3 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: पाकिस्तान का तीसरा ओवर खत्म, स्कोर: 41/1

November 7, 2025 1:51 pm

पाकिस्तान की पारी के 3 ओवर खत्म हो गए हैं। उन्हें जीत के लिए अगले 3 ओवर में 46 रन की जरुरत है।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: पाकिस्तान का दूसरा ओवर खत्म, स्कोर : 25/1

November 7, 2025 1:48 pm

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: पाकिस्तान को लगा पहला झटका, माज़ सदाक़त आउट

November 7, 2025 1:46 pm

माज़ सदाक़त के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिर चुका है। उन्होंने 3 बॉल में 7 रन बनाए। यह सफलता स्टुअर्ट बिन्नी के खाते में गई।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: पाकिस्तान की पारी का पहला ओवर खत्म

November 7, 2025 1:42 pm

पाकिस्तान ने पहले ओवर में 12 रन बनाए हैं। ख्वाजा नफे और माज़ सदाक़त क्रीज पर जमे हुए हैं।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: पाकिस्तान की पारी हुई शुरू

November 7, 2025 1:39 pm

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत की पारी खत्म, 6 ओवर में बने 86/4

November 7, 2025 1:33 pm

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत के 3 बल्लेबाज आउट, भरत चिपली 13 बॉल में 24 रन बनाकर लौटे पवेलियन

November 7, 2025 1:31 pm

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: 4 ओवर खत्म, भारत का स्कोर 58/2

November 7, 2025 1:28 pm

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: 3 ओवर खत्म, भारत का स्कोर 50/2

November 7, 2025 1:25 pm

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत को दूसरा विकेट गिरा

November 7, 2025 1:24 pm

पाकिस्तान के लिए दूसरा विकेट भी मुहम्मद शहज़ाद ने निकाला है। स्टुअर्ट बिन्नी 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत को लगा पहला झटका

November 7, 2025 1:23 pm

मुहम्मद शहज़ाद ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है। रोबिन उथप्पा 11 गेंदों में 28 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: दूसरा ओवर खत्म, भारत का स्कोर 34/0

November 7, 2025 1:19 pm

अब्बास अफरीदी ने पारी का दूसरा ओवर फेंका जिस पर भारत ने 21 रन बनाए। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: पहला ओवर खत्म, भारत का स्कोर 13/0

November 7, 2025 1:13 pm

भारत की पारी का पहला ओवर खत्म हो गया है। जिसमें रोबिन उथप्पा और भारत चिपली में मिलकर 13 रन जोड़े।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: भारत की बल्लेबाजी शुरू

November 7, 2025 1:10 pm

भारत की पारी हुई शुरू। रोबिन उथप्पा और भारत चिपली की जोड़ी मैदान पर जमी है।

IND vs PAK LIVE Score Hong Kong Sixes: टॉस अपडेट

November 7, 2025 12:55 pm

पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।

Exit mobile version