क्या पैट कमिंस IPL 2025 को बीच में छोड़ देंगे? पत्नी की पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें

पत्नी की इंस्टाग्राम पोस्ट से पैट कमिंस के आईपीएल छोड़ने की अटकलें तेज
Pat Cummins
Pat CumminsImage Source: Social Media
Published on
Summary

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 के बीच भारत से बाहर जा रहे हैं। उनकी पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज पोस्ट कर ये संकेत दिया है। SRH ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं और केवल 2 जीते हैं। टीम ने हाल ही में मुंबई इंडियंस से हार का सामना किया है।

सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 के बीच भारत से बाहर जा रहे है। ये आईपीएल सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अब तक काफी खराब साबित हो रहा है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अब तक 7 मैच खेले है जिनमें से वो केवल 2 जीत पाए है। शुक्रवार को पैट कमिंस की पत्नी बेकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा की वो देश छोड़कर जा रही हैं।

बेकी ने इंस्टाग्राम पर एक नहीं कई स्टोरीज पोस्ट की और ये संकेत दिया की वो देश छोड़कर जा रही हैं। हालांकि, उन स्टोरीज़ से ये स्पष्ट नहीं हुआ की क्या SRH के कप्तान उनके साथ जा रहे हैं या नहीं। एक स्टोरी के कैप्शन में बेकी ने लिखा, "पैट कमिंस हमेशा ज्यादा सामान लेकर चलते हैं", दूसरी स्टोरी के कैप्शन में लिखा था, "अलविदा भारत। हमें इस खूबसूरत देश में आकर बहुत अच्छा लगा।"

Becky Cummins IG Story
Becky Cummins' IG StoryImage Source: Social Media
Becky
Becky's IG StoryImage Source: Social Media

आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा और ट्रॉफी जीतने से चूक गए। SRH इस सीजन सिर्फ दो मैच जीत पाई है और हाल ही में मुंबई इंडियंस की टीम के सामने छह विकेट से हार गई। टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन की जीत के साथ आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, टीम ने इसके बाद लगातार चार मैच हारें।

Abhishek Sharma
Abhishek SharmaImage Source: Social Media

पिछले मैच में पंजाब पर 8 विकेट से बड़ी जीत के साथ उन्होंने वापसी की। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली और फॉर्म में वापस आए। हालांकि, SRH अगले मैच में अपनी लय बरक़रार नहीं रख पाई। SRH 23 अप्रैल को अपने अगले मैच में एक बार फिर मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। ये मुकाबला सनराइज़र्स के घरेलु मैदान पर खेला जाएगा।

Pat Cummins
दिग्वेश राठी की सजा पर विवाद के बाद IPL अंपायरों के लिए BCCI ने जारी किए नए निर्देश

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com