विराट कोहली,केविन पीटरसन की वायरल तस्वीर ने Orry Memes को दी प्रेरणा

By Darshna Khudania

Published on:

विराट कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर RCB को जीत दिलाई। मैच के बाद कोहली ने दिल्ली के मेंटर केविन पीटरसन के साथ एक दिल छू लेने वाला पल साझा किया। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई और प्रशंसकों ने इसे इंटरनेट सेंसेशन ऑरी से जोड़ा।

भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की दुनियाभर में काफी फैन फॉलोइंग है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल टूर्नामेंट में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जहाँ कही भी खेलती है, पुरे स्टेडियम में कोहली के नारें सुनाई देते है। रविवार को जब अरुण जेटली स्टेडियम में RCB का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ तो भी ऐसा ही देखने को मिला। कोहली जो की दिल्ली के ही खिलाड़ी है, उनके लिए ये मैच घर वापसी जैसा था। उन्होंने इस मुकाबले मेंअर्धशतक भी लगाया और टीम को छह विकेट से जीत दिलाने में मदद की। मैच के बाद कोहली ने दिल्ली के मेंटर और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल भी साझा किया और उनके उस पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

विराट और पीटरसन ने मज़ेदार अंदाज़ में पोज़ दिया और प्रशंसकों ने खूब मीम्स बनाए और इस तस्वीर की तुलना इंटरनेट सेंसेशन ऑरी से की। मैच की बात करने तो दिल्ली ने लगातार तीसरा मैच हारा और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए है। RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी और मेज़बान टीम एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में असफल रही।

केएल राहुल 41 रनों की पारी खेलकर दिल्ली के टॉप स्कोरर रहे वही ट्रिस्टन स्टब्स की आक्रामक 34 रन (18)  की पारी ने टीम को 162 रनों के लक्ष्य तक पहुँचने में मदद की। हालांकि ये लक्ष्य RCB के खिलाफ काफी कम साबित हुआ। जहाँ पिछले साल आईपीएल में 250 के आसपास का स्कोर भी आम लगता था, इस साल बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी मुश्किल हो रही है। दिल्ली के मेंटर केविन पीटरसन को कोई दिक्कत नहीं है।

पीटरसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस तरह के विकेट पर आपको व्यवस्थित होना पड़ता है, आपको लय हासिल करनी पड़ती है। विराट ने आज शाम लय हासिल की केएल ने लय हासिल की। और मुझे लगता है कि यहीं पर आपको असली बल्लेबाज दिखाई देता है। असली बल्लेबाज जो वहां आकर स्थिति पर नज़र रख सकता है, और सहज दिखता है…क्या टी20 क्रिकेट के लिए कभी-कभार इस तरह का विकेट मिलना अच्छा है? मुझे नहीं लगता कि यह कोई बुरी बात है।”

वैभव सूर्यवंशी के शतक का जश्न मनाने के लिए राहुल द्रविड़ ने छोड़ी व्हीलचेयर

Exit mobile version