IPL 2025 के फाइनल में दिखेगा सेना का जज़्बा, BCCI ने की खास तैयारी

By Nishant Poonia

Published on:

IPL 2025 के फाइनल में भारतीय सेना को सम्मानित करने के लिए BCCI ने एक विशेष समारोह की योजना बनाई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में सेना के साहस को सलाम किया जाएगा। यह फैसला हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लिया गया है, जिसमें सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था।

IPL 2025 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए BCCI ने एक खास प्लान तैयार किया है। इस बार फाइनल मैच से पहले भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए एक स्पेशल सेरेमनी रखी जाएगी। ये कार्यक्रम 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जहां देश की सेना के साहस को सलाम किया जाएगा।

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बार फाइनल से पहले सेना के योगदान को याद करते हुए उन्हें खास तौर पर सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये फैसला हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लिया गया है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर हुआ बड़ा खुलासाआईपीएल 2025

इस सेरेमनी में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ एपी सिंह को भी बुलाया जाएगा। BCCI इस इवेंट को देशभक्ति और गर्व से भरपूर बनाना चाहता है।

सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम में आर्मी बैंड की परफॉर्मेंस होगी और कुछ फेमस सिंगर्स भी देशभक्ति गानों से माहौल बनाएंगे। IPL के इस सीजन में सेना को धन्यवाद कहने के लिए हर मैच से पहले राष्ट्रगान भी गवाया गया और बड़े-बड़े स्क्रीन पर “Thank You, Armed Forces” के संदेश दिखाए गए।

दरअसल, इस साल IPL को एक हफ्ते के लिए रोका भी गया था जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया था और BCCI ने IPL रोकने का फैसला लिया था। बाद में हालात बेहतर होने पर टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ।

आईपीएल 2025 2

वैसे तो ये पहली बार नहीं है जब BCCI ने सेना को सम्मान दिया हो। 2019 में भी पुलवामा हमले के बाद उद्घाटन समारोह सेना को समर्पित किया गया था और सेना कल्याण को 20 करोड़ रुपये की मदद दी गई थी।

अब फैंस को 3 जून का बेसब्री से इंतजार है, जहां क्रिकेट के साथ-साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिलेगी।