सुरेश रैना की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2025 का चैंपियन

नए कप्तान के तहत RCB की प्लेऑफ में एंट्री तय
सुरेश रैना की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2025 का चैंपियन
सुरेश रैना की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2025 का चैंपियनImage Source: Cricket Kesari
Published on
Summary

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन शानदार रहा है। 11 में से 8 मैच जीतकर, वे प्लेऑफ के करीब हैं। सुरेश रैना का मानना है कि इस साल RCB की ट्रॉफी जीतने की प्रबल संभावना है। नए कप्तान की अगुवाई में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है, जो उनकी ताकत का सबूत है।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। RCB इस साल 11 मैचों में से आठ जीत चुकी हैं और प्लेऑफ चरण में क्वालीफाई करने के बहुत करीब है। RCB की इस सीजन शानदार शरूआत की वजह से उम्मीद की जा रही है की वह इस साल आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीत लेंगे। भारत के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना का भी यही मानना है की यह उनका साल हो सकता है।

रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "RCB के आईपीएल 2025 जीतने की प्रबल संभावना है, क्यूंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल एक अलग लीग में खेल रही है। उनकी गेंदबाज़ी यूनिट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। नए कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है -  एक बार चेन्नई में और फिर घर में - जो बहुत कुछ कहता है।"

RCB
RCBImage Source: Social Media

रैना ने आगे कहा, "ड्रेसिंग रूम सकारात्मक है और यह एक ऐसी टीम के संकेत हैं जो आगे तक जा सकती है। हां, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन यह 18 साल बाद ट्रॉफी उठाने का विराट का साल हो सकता है।"

Krunal Pandya
Krunal PandyaImage Source: Social Media

रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन किया जिसके बदौलत टीम की शरूआत काफी अच्छी रही है। क्रुणाल पंड्या का ऑल-राउंड प्रदर्शन टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। कप्तानी की बड़ी चुनौती के बावजूद रजत पाटीदार ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। यहाँ तक की जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड जैसे विदेशी सितारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Virat Kohli
Virat KohliImage Source: Social Media

विराट कोहली भी इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते दिख रहे है और कई मैचों में उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर टीम को मज़बूत शुरुआत भी दिलाई है। इसलिए इस साल RCB के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है।

सुरेश रैना की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2025 का चैंपियन
विराट कोहली ने राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर किया Unblock, गायक ने की बड़ी पोस्ट

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com