फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर की नींद हुई गायब, बोले- ‘मुझे सिर्फ चार घंटे की नींद मिली’

फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर की नींद पर संकट
Shreyas Iyer
फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर की नींद पर संकटSource : Social Media
Published on

आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और चैंपियन बनने की जंग बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाली है। 3 जून की आधी रात को क्रिकेट फैंस को इस साल की विजेता टीम का पता चल जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस महामुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बेचैनी साफ दिख रही है।

अय्यर को आई नींद की कमी

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि उन्हें फाइनल से पहले रात में सिर्फ चार घंटे की नींद मिली है। उन्होंने कहा, “मैं सो नहीं पाया। मुझे मुश्किल से चार घंटे की नींद मिली और मैं यहां हूं। मैं अपने कमरे में चला गया और अगली चीज जो मुझे पता चली, वो यह कि मैं अब यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं।”

क्वालीफायर-2 में ऐतिहासिक पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वालीफायर-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इस पारी को लेकर अय्यर ने कहा, “यह मेरी आईपीएल करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी है।” अक्सर खिलाड़ी बड़ी जीत के बाद जश्न मनाते हैं, लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं किया। इसका कारण उन्होंने खुद बताया, “मुझे लगा कि मेरा काम अभी अधूरा है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। कल हमारा फाइनल है। मैंने इस मानसिकता से खेला कि मुझे कल फिर मैदान पर उतरना है। रिकवरी बहुत जरूरी है।”

पंजाब के सामने RCB की चुनौती

आरसीबी इस सीजन में पंजाब किंग्स पर हावी रही है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंतों में RCB ने पंजाब को करारी शिकस्त दी है। खासकर मोहाली में हुए क्वालीफायर-1 में RCB का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। शायद यही कारण है कि फाइनल से पहले अय्यर के मन में कहीं न कहीं उस हार की टीस अब भी बाकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com