शेन वॉटसन ने की दिग्वेश सिंह राठी की जमकर तारीफ, कहा- आईपीएल के लिए ही पैदा हुए

By Darshna Khudania

Published on:

शेन वॉटसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी की जमकर तारीफ की। वॉटसन ने कहा कि दिग्वेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट लिया और उनका इकॉनमी रेट 6 से भी कम रहा।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए मैच में दिग्वेश ने बहुत किफायती गेंदबाजी की और उनकी टीम को 12 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

मुंबई 204 रन का पीछा कर रही थी और दिग्वेश ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट लिया। वह लखनऊ सुपरजायंट्स के एकमात्र गेंदबाज थे जिनका इकॉनमी रेट 6 से नीचे रहा। वहीं शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने अपने-अपने चार ओवरों में 40 या उससे ज्यादा रन दिए।

वॉटसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “ऐसा लग रहा था मानो दिग्वेश आईपीएल के लिए ही पैदा हुआ हो। वह डरे नहीं, पूरे आत्मविश्वास से मैदान में थे, सीना ठोककर खेल रहे थे। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह खेल को बहुत सिंपल रखते हैं। वह दौड़कर आते हैं, कैरम बॉल और ऑफ-स्पिन जैसी विविधताएं इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी लेंथ पर पकड़ उन्हें खास बनाती है।”

Digvesh Singh with Rishabh Pant

उन्होंने कहा कि जब कोई गेंदबाज सही लेंथ पर गेंद डालता है, तो बल्लेबाजों के लिए आगे बढ़कर या पीछे जाकर खेलना मुश्किल हो जाता है। सोचिए, एक ऐसे मैच में जहां लगभग 200 रन बने, वहां दिग्वेश ने सिर्फ 21 रन दिए। यह वाकई बहुत खास है। इसलिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। ऐसी गेंदबाजी हमें आमतौर पर सुनील नारायण से देखने को मिलती है। आईपीएल की यही खूबसूरती है जहां हर साल कोई नया खिलाड़ी चमकता है, और अपने हुनर से सबको चौंका देता है।

वॉटसन ने आगे लखनऊ सुपरजायंट्स के प्रदर्शन पर बात की, खासकर उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग की तारीफ की।

Digvesh Singh with Rishabh Pant

उन्होंने कहा, “पिछले मैच में पंजाब किंग्स से बुरी तरह हारने के बाद यह जीत उनके लिए बहुत अहम थी। इस तरह वापसी करना दिखाता है कि टीम में कितना हौसला और जज्बा है। आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को आमतौर पर अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज नहीं माना जाता, लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस तरह का प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और पूरी टीम को यह भरोसा देगा कि वह मुश्किल समय में भी मैच जीत सकती है।

वॉटसन ने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स की फील्डिंग भी कमाल की थी। खासतौर पर निकोलस पूरन का जज्बा देखने लायक था। वॉटसन ने शार्दुल ठाकुर के उस अहम ओवर की भी तारीफ की जो उन्होंने मैच के आखिरी हिस्से में डाला। यह एमआई की पारी का 19वां ओवर था।

उन्होंने कहा, “शार्दुल ने बहुत समझदारी से गेंदबाजी की। उन्हें पता था कि अब यॉर्कर पर ही भरोसा करना है। आमतौर पर गेंदबाज शुरुआत में गति में बदलाव करते हैं, लेकिन इस मैच में वह काम नहीं आ रहा था। इसलिए उन्होंने यॉर्कर डालने पर फोकस किया, और वह भी हार्दिक पांड्या जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज़ के सामने। उस समय 7 रन का ओवर डालना बहुत खास था। नीलामी में ना बिकने के बाद फ्री एजेंट के रूप में टीम में आकर उन्होंने यह साबित किया है कि उनमें दम है। यह उनका लगातार दूसरा अच्छा प्रदर्शन था और इस जीत में उनका योगदान बहुत अहम रहा।”

–आईएएनएस

IPL में चौथी बार हुआ रिटायर्ड आउट, तिलक वर्मा का फैसला विवादों में